Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: कपड़ा दुकान में चल रहा था अवैध शराब का काला खेल, पुलिस ने जब मारा छापा; तो सबके उड़ गए होश

    Deoghar Crime लोकसभा चुनाव को लेकर नशा कारोबारियों पर पुलिस का एक्शन जारी है। कई अवैध कारोबारी को हिरासत में लिया गया है। ताजा मामला देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र से है जहां बारवां गांव में कपड़ा दुकान से अवैध विदेशी शराब बरामद के काला खेल का पर्दाफाश किया गया है। इस दौरान एक बोतल शराब और 26 बीयर बरामद किया गया है।

    By Kanchan Saurabh Mishra Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 27 Apr 2024 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    Jharkhand Crime: कपड़ा दुकान में चल रहा था अवैध शराब का काला खेल (फोटो - जागरण)

    संवाद सहयोगी, देवीपुर (देवघर)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अवैध शराब व नशा के कारोबारियों पर लगाम कसने में जुट गई है। इसके तहत कई अवैध कारोबारी पकड़े गए हैं। अब एक और नया मामला सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र स्थित बारवां गांव में एक कपड़ा दुकान से अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि देवीपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बारवां गांव निवासी रामचंद्र साह अपने घर में स्थित कपड़ा दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेच रहा है।

    छापेमारी के दौरान एक बोतल शराब और 26 बीयर बरामद

    उसके यहां काफी मात्रा में शराब रखा जाता है। इसी सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की रात को वहां छापेमारी कर काफी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया। दुकान की तलाशी लेने पर पुलिस ने वहां से एक बोतल शराब और 26 केन बीयर बरामद किया। आरोपित रामचंद्र साह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    वहीं, पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में देवीपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार, एसआइ अजय सोय, एएसआइ उषा कुमारी व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

    ये भी पढ़ें- 

    Hemant Soren : हेमंत सोरेन को फिर लगा झटका! ED कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका की खारिज, पढ़ें क्या है पूरा मामला

    Godda Road Accident : गोड्डा में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाईक, दो युवकों की मौत; इलाके में पसरा मातम