Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemant Soren : हेमंत सोरेन को फिर लगा झटका! ED कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका की खारिज, पढ़ें क्या है पूरा मामला

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 03:40 PM (IST)

    Hemant Soren हेमंत सोरेन की औपबंधिक जमानत को लेकर शनिवार को ईडी कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी। दरअसल हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया था कि उनके बड़े पिता राजाराम सोरेन का निधन हो गया है। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 13 दिनों की जमानत दी जाए।

    Hero Image
    Hemant Soren: हेमंत सोरेन को फिर लगा झटका! ED कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका की खारिज (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Hemant Soren पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी कोर्ट से औपबंधिक जमानत देने की गुहार लगाई है। 

    हालांकि, ईडी कोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को औपबंधिक जमानत देने से इनकार कर दिया। अदालत ने हेमंत सोरेन की याचिका खारिज कर दी।

    कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला रखा था सुरक्षित

    भूमि घोटाला मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, वह होटवार जेल में बंद है। इस मामले में अदालत में सुनवाई हुई और दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद अदालत का फैसला सुरक्षित रख लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका में कहा गया है कि उनके बड़े पिता राजाराम सोरेन का निधन हो गया है। इसलिए, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उन्हें 13 दिनों की औपबंधिक जमानत दी जाए।

    हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा 

    इससे पहले हेमंत सोरेन की ओर से 24 अप्रैल को सर्वोच्च अदालत में याचिका दाखिल किया गया है। उस याचिका में यह बताया गया कि हाईकोर्ट ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला नहीं सुना रहा है। उच्च न्यायालय ने इस मामले में 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रखा था। 

    हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को किया गया था गिरफ्तार 

    आपका बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी की टीम ने करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।   

    ये भी पढ़ें-

    Ranchi School Bus Accident : रांची में स्कूल बस पलटी, 15 बच्चे घायल; अभिभावकों ने लगाया ये आरोप

    Jharkhand Politics : हेमंत की पार्टी में इन नेताओं के खिलाफ एक्शन की तैयारी, JMM ने दे दिया क्लियर कट संदेश