Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: भूल जाइए पुराने रांची शहर को, अब हो गया ये बड़ा बदलाव; लोगों की परेशानी मिनट में दूर

    Ranchi News मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन ने राजधानीवासियों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर की मदद से स्वचालित यातायात प्रबंधन और अपराध नियंत्रण में सुधार किया गया है। इसके अलावा रांची के 50 महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर पीले रंग के इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

    By Ashish Jha Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 11 Feb 2025 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    रांची शहर में हुआ बड़ा बदलाव (जागरण फोटो)

     राज्य ब्यूरो, रांची। Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्मार्ट सिटी कारपोरेशन ने राजधानीवासियों की सुरक्षा को लेकर कई इंतजाम किए हैं। एक तरफ जहां कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर की मदद से पूरे शहर में स्वचालित यातायात प्रबंधन किया जा रहा है तो दूसरी ओर अपराध नियंत्रण और उसके उद्भेदन में भी कमांड सेंटर से मदद ली जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीले रंग का इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है

    ऐसे में अगर आप सड़क से गुजरते वक्त किसी अनचाही परिस्थिति में फंस रहे हों तो आप सीधे सरकार की एजेंसियों से जुड़कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। रांची के महत्वपूर्ण 50 चौक-चौराहों पर पीले रंग का इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है।

    इस बॉक्स में लगे लाल बटन के दबाते ही कमांड कंट्रोल सेंटर से आवाज आएगी, ताकि आप अपनी समस्या बता सकें। समस्या बताते ही स्मार्ट सिटी और पुलिस की टीम आपकी मदद के लिए संबंधित एजेंसी से संपर्क कर आपको राहत दिलाएगी। इसके लिए ना आपको मोबाइल फोन की जरूरत है और ना ही किसी नंबर को याद रखने की जरूरत। बस आपके आसपास पीले रंग का बॉक्स होना चाहिए। 

    तत्काल मदद के लिए करिए बॉक्स का उपयोग

    सड़क दुर्घटना, चेन स्नैचिंग, गोलीबारी, मारपीट, छेड़खानी या कोई अन्य आपराधिक वारदात होती है तो तुरंत मदद के लिए इस बॉक्स का उपयोग किया जा सकता है। जरूरी नहीं है कि पीड़ित ही फोन करे। प्रत्यक्षदर्शी भी मदद पहुंचाने के लिए सूचना दे सकता है। यदि आसपास के इलाके में आग लग जाए तो भी या तो पीड़ित या आसपास के लोग फायरब्रिगेड से संपर्क साधने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

      एंबुलेंस तथा नगरीय सेवा मिलेगी, अभी यहां लगे हैं बॉक्स

    अगर सड़क पर कोई दुर्घटना होती है तो एंबुलेंस सेवा के लिए भी इस बॉक्स का इस्तेमाल हो सकता है। पीड़ित या वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति इसकी सूचना कमांड सेंटर को दे सकता है। आंधी तूफान में तार, बिजली के खंभे गिरने और सड़क पर मृत मवेशियों के पड़े होने पर भी अगर सूचना मिलती है तो इसकी सूचना कमांड सेंटर को दी जा सकती है। वर्तमान में शहर के 50 केंद्रों पर ये सुविधा प्रदान की गई है।

    फ्लाईओवर निर्माण और सड़कों के चौड़ीकरण के कारण कुछ बाक्स अभी हटाए गए हैं। काम संपन्न होते ही बाक्स को पुनः लगाया जाएगा। फिलहाल कांके रिंग रोड, मेन रोड ओवरब्रिज, सहजानंद चौक, शनि मंदिर चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, कांके रोड, बिरसा चौक, मेकन चौक, सुजाता चौक, कोकर चौक समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बाक्स लगाया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Railway News: महाकुंभ जाने वाले रेलयात्रियों की टेंशन खत्म, अब इस स्थिति में पूरा पैसा होगा वापस

    Train Rescheduled: यात्री ध्यान दें! रेलवे ने कई ट्रेनें की रि-शेड्यूल, अब इस समय होंगी रवाना