Train Rescheduled: यात्री ध्यान दें! रेलवे ने कई ट्रेनें की रि-शेड्यूल, अब इस समय होंगी रवाना
राज्य में इन दिनों ट्रेनों का लेट होना आम हो गया है। रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को दो से सात घंटे तक रि-शेड्यूल किया गया है जबकि आजाद हिंद एक्सप्रेस तो 24 घंटे देर से चलेगी। हावड़ा से चलकर पुणे को जाने वाली 12130 आजाद हिंद एक्सप्रेस अब आज रात 9 बजकर 40 मिनट पर हावड़ा से रवाना होगी।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। इन दिनों ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार जारी है। इसमें कुछ ट्रेनों को दो से सात घंटे तक रि-शेड्यूल किया गया है, जबकि आजाद हिंद एक्सप्रेस तो 24 घंटे देर से चलेगी।
रेल प्रशासन ने टाटानगर से गुजरने वाली सात ट्रेनों को रि-शेड्यूल किया गया है। इसमें हावड़ा से चलकर पुणे को जाने वाली 12130 आजाद हिंद एक्सप्रेस को 24 घंटे के लिए रि-शेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन अब आज रात 9 बजकर 40 मिनट पर हावड़ा से रवाना होगी।
वहीं, हावड़ा से चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल को जाने वाली 12860 गीतांजलि एक्सप्रेस को तीन घंटा 35 मिनट रि-शेड्यूल किया गया। यह ट्रेन रविवार दोपहर एक बजकर 40 मिनट के बजाए शाम सवा पांच बजे रवाना की गई।
इसके अलावा हावड़ा से चलकर बड़बिल को जाने वाली 12021 जन शताबदी एक्सप्रेस भी दोपहर 1 बजकर 15 मिनट के बजाए दो घंटे की देरी से सवा तीन बजे रवाना की गई।
वहीं, शालीमार से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली 18030 शालीमार एक्सप्रेस को भी साढ़े सात घंटे रि-शेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन दोपहर 3 बजे के बजाए रात साढ़े 10 बजे शालीमार से रवाना की गई।
जबकि 18029 डाउन ट्रेन रात 10 बजे के बजाए आज सुबह 4 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना की गई। इसके अलावा हावड़ा से चलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल को जाने वाली 12810 मुंबई मेल शाम साढ़े सात बजे के बजाए 2 घंटे 10 मिनट की देरी से रात 9 बजकर 40 मिनट पर हावड़ा से रवाना की गई।
वहीं, हावड़ा से चलकर अहमदाबाद को जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात 11 बजकर 5 मिनट के बजाए 2 घंटे 25 मिनट की देरी से रात डेढ़ बजे हावड़ा से रवाना की गई।
ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
शहर में डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ, ड्रैगन ट्रेन के साथ झूले का लें आनंद
चक्रधरपुर शहर के रेलवे हाई स्कूल मैदान में आयोजित फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेले का उद्घाटन कर दिया गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीपीओ डॉ. रिषभ सिन्हा फीता काट कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात ही लोगों का मेला में पहुंचना शुरु हुआ।
मेले में पहुंच कर लोग आनंद उठा रहे हैं। सीनियर डीपीओ सिन्हा ने परिवार के साथ ड्रैगन झूले का आनंद उठाया। मेले में बच्चे ही नहीं बड़ों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष आकर्षण का झूला लगाया गया है।
मेले में स्टाईल ऑफ मेन, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, टोरा-टोरा, हेंडलूम, हेंडी क्राफ्ट की दुकानें लगी हैं। इस फन वर्ल्ड में घूमने तथा खरीदारी करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को जायकेदार नाश्ते एवं भोजन का लुत्फ मिलेगा। मौके पर मुख्य रुप से प्रबंधक संगीता मल्होत्रा, शेखर पर्वत आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।