Ranchi News: नगर उंटारी स्टेशन पर हो गया 'खेला', टिकट का पैसा नहीं पहुंच रहा था बैंक; जांच में हुआ बड़ा खुलासा
नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट बिक्री में 2 करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। यह घोटाला वर्ष 2023 में हुआ था। घोटाले का आरोप स्टेशन से पैसा लाकर बैंक में जमा करने के लिए एसबीआई द्वारा अधिकृत एजेंसी राइटर सेफ गार्ड लिमिटेड (डब्ल्यूएसजी) के बाइकर्स पर है। बैंक की अधिकृत एजेंसी के आदमी रुपये गबन कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता गढ़वा/पलामू। पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के तहत रेलवे स्टेशनों में टिकटों की बिक्री के रुपये को बैंकों में जमा कराने के दौरान खेल हो रहा है।
स्टेशन से रुपये बैंक नहीं पहुंच रहे हैं। बैंक की अधिकृत एजेंसी के आदमी रुपये गबन कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में नगर उंटारी रेलवे स्टेशन में टिकट बिक्री के 2,16,12,267 रुपये का गबन का मामला सामने आया है।
इस मामले में स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार ने नगर उंटारी थाना में स्टेशन से बैंक तक पैसा लाकर जमा करने के लिए अधिकृत एजेंसी राइटर सेफगार्ड लिमिटेड के बाइकर (कर्मी) अजय कुमार गुप्ता व प्रेमचंद प्रजापति पर गबन का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रेलवे के टिकटों की बिक्री की राशि को स्टेशन से ले जाकर बैंक में जमा करने के लिए रेलवे एवं एसबीआई द्वारा 31 अक्टूबर 2020 को इकरारनामा किया गया था।
इसके अनुसार बैंक द्वारा अधिकृत एजेंसी के बाइकर रेलवे स्टेशन से टिकट बिक्री की राशि लेकर बैंक में रेलवे के खाता संख्या 32595570076 में जमा कर बैंक से प्राप्ति रसीद को स्टेशन में जमा करना था।
एजेंसी के बाइकर्स शामिल
रेलवे द्वारा कराई गई जांच में यह पता चला है कि एजेंसी के बाइकर अजय कुमार गुप्ता व प्रेमचंद प्रजापति ने रेलवे स्टेशन के 2023 में हुई टिकट बिक्री की राशि 2,16,12,267 रुपये बैंक में जमा ही नहीं कराई। जबकि बैंक में राशि जमा की फर्जी प्राप्ति रसीद स्टेशन प्रबंधक को लाकर जमा करते रहे।
इसका खुलासा धनबाद रेल मंडल की आंतरिक आडिट में हुआ। विभिन्न रेलवे स्टेशनों में राजस्व की कमी का मामला सामने आया। टिकट बिक्री की राशि व बैंक स्टेंटमेंट का मिलान करने पर अधिकारियों के होश उड़ गए।
रेलवे अधिकारियों ने की जांच
इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू की। बाइकर द्वारा स्टेशन से भेजी गई राशि एवं एसबीआई में जमा की गई राशि की जमा प्राप्ति रसीद की जांच की गई। पता चला कि बाइकर ने बैंक में राशि जमा ही नहीं की है, साथ ही फर्जी प्राप्ति रसीद स्टेशन में जमा किया गया है।
जानकारी के अनुसार डाल्टनगंज स्टेशन से 15 लाख, बरवाडीह से 25 लाख व अन्य स्टेशनों में भी टिकटों की बिक्री की राशि का गबन किया गया है।
जांच प्रभावित होने की बात कह कोई भी वरीय रेल अधिकारी अधिकारिक रूप से बयान नहीं दे रहे हैं। हालांकि ऑफ द रिकॉर्ड पूर्व मध्य रेलवे के अधिकांश स्टेशनों से एजेंसी के कर्मियों द्वारा करोड़ों-करोड़ की राशि डकार ली गई है। जांच होने के बाद बड़ा घोटाला सामने आएगा।
यह मामला एक जनवरी 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक का है। सबसे पहले बरवाडीह रेलवे स्टेशन की जांच की गई। सभी स्टेशनों को अपने-अपने यहां मामले की जांच का निर्देश वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। जांच के दौरान मामले का खुलासा होने पर बरवाडीह से लेकर चोपन तक सभी रेलवे स्टेशनों की गहन जांच की जा रही है। मामले की जांच के लिए वरीय पदाधिकारी भी आनेवाले हैं।- संतोष कुमार, स्टेशन प्रबंधक, नगर उंटारी।
यह भी पढ़ें-
Ranchi News: नामकुल अंचल के राजस्व उप निरीक्षक के आवास पर ACB का छापा, इस मामले में हो रही कार्रवाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।