Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: रिम्स को टक्कर देगा रांची का सदर अस्पताल, मार्च से मिलेंगी ये 3 खास सुविधाएं

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 04:03 PM (IST)

    Ranchi News रांची के सदर अस्पताल में अब रिम्स वाली सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। यहां मार्च से रेडियोलाजी जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसमें सिटी स्कैन और एमआरआइ जांच शामिल हैं। सिटी स्कैन जांच 15 मार्च से और एमआरआइ जांच मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी। आयुष्मान योजना के तहत गरीब मरीजों को निश्शुल्क सुविधा मिलेगी जबकि सामान्य मरीजों को सीजीएसएस दर पर जांच की सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    रांची सदर अस्पताल में मिलेंगी खास सुविधाएं (जागरण)

    अनुज तिवारी, रांची। Ranchi News: रांची का सदर अस्पताल अब हाइटेक होने जा रहा है। यह रिम्स को टक्कर देगा। सदर अस्पताल में मार्च से रेडियोलाजी जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। सिटी स्कैन और एमआरआइ जांच होगी।

    मिलेंगी ये सुविधाएं

    • अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में इन मशीनों को लगाया जाएगा। सिटी स्कैन जांच की सुविधा 15 मार्च से शुरू होगी, जबकि एमआरआइ जांच मार्च के अंतिम सप्ताह तक शुरू होगी।
    • गरीब मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत निश्शुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। जबकि सामान्य मरीजों को सीजीएसएस दर पर जांच की सुविधा मिलेगी, जो काफी सस्ता होगा।
    • रिम्स के मरीज भी यहां जांच करवा सकेंगे। रांची के सिविल सर्जन डा. प्रभात कुमार बताते हैं कि सभी मशीन इस माह के अंत तक लाने की तैयारी है।

    रिम्स में अभी तक एमआरआई मशीन नहीं लग पाई

    दूसरी ओर रिम्स में अभी तक एमआरआइ मशीन नहीं लग पायी है, जबकि मशीन का आर्डर दिए पांच माह से अधिक का समय गुजर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशीन लगाने के लिए अस्पताल में जगह निर्धारित 

    पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर मरीजों की जांच की जाएगी। इन मशीनों की खरीदारी के लिए सरकार को एक रुपया भी देना नहीं पड़ा, सिर्फ अस्पताल में जगह उपलब्ध कराया गया है। इसके तहत मरीजों को सस्ती दर पर जांच की सुविधा मिलेगी। जबकि भर्ती मरीजों की जांच निश्शुल्क की जाएगी।

    पीपीपी मोड पर संचालित करने के लिए कृष्णा डायग्नोसिस एजेंसी का चयन हुआ है जो रेडियोलोजी विंग का पूरा संचालन करेगी और अपने कर्मचारियों को भुगतान के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी।

    आयुष्मान योजना के तहत जिन मरीजों की निश्शुल्क जांच की जाएगी उसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपी जाएगी। जांच कर उन्हें भुगतान किया जाएगा। पीपीपी मोड पर जांच की सुविधा संचालित करने वाली एजेंसी से प्रबंधन 20 प्रतिशत तक राजस्व वसूलेगा।

    रिम्स के भर्ती मरीज करा सकेंगे यहां जांच 

    सदर अस्पताल और रिम्स में पहले से ही एमओयू है। इसमें सदर से मरीजों को रिम्स एमआरआइ जांच के लिए भेजा जाता रहा है। लेकिन अब वहां की मशीन खराब हो चुकी है, जिसके बाद अब वहां के भर्ती मरीज भी सदर अस्पताल आकर जांच करवा सकेंगे। इसमें जिनका पहले से ही आयुष्मान लाभ मिल रहा है उन्हें भी सदर में पैसा नहीं देना होगा।

    मार्च के अंत तक सिटी स्कैन और एमआरआइ की सुविधा उपलब्ध होने के बाद जो निजी अस्पताल एमओयू करेंगे उनके भर्ती मरीज भी यहां पर एमआरआइ या सिटी स्कैन करवा सकेंगे। इसके लिए जरूरी है कि पहले उन्हें हमारे साथ एमओयू करना होगा। यह उन निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए लाभदायक होगा जहां पर जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है। डा. प्रभात कुमार, सिविल सर्जन, रांची

    ये भी पढ़ें

    रांची में 91 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर गिरेगी गाज, एक्शन लेने की तैयारी में विद्युत विभाग; सामने आई वजह

    Bijli News: एक महीने में बिजली विभाग के पास पहुंची 17 हजार से अधिक शिकायत, स्मार्ट मीटर को लेकर उठाया गया बड़ा कदम