Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: ओटी टेक्नीशियन नियुक्ति के लिए दोबारा जारी हुआ रिजल्ट, 57 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 03:05 PM (IST)

    झारखंड में ओटी टेक्नीशियन पद के लिए 57 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान झारखंड के तहत होने वाली नियुक्ति के लिए दोबारा परिणाम घोषित किया गया है। इसके पहले भी एक बार परिणाम जारी किया गया था लेकिन उस समय यह बात सामने आई थी कि ओटी टेक्नीशियन तथा लीगल कंसलटेंट के लिए चयनित अभ्यर्थी आवश्यक योग्यता नहीं रखते हैं।

    Hero Image
    ओटी टेक्नीशियन नियुक्ति के लिए दोबारा जारी हुआ रिजल्ट। (सांकेतिक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में ओटी टेक्नीशियन की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के तहत होने वाली नियुक्ति के लिए दोबारा परिणाम जारी कर दिया गया है।

    इसमें ओटी टेक्नीशियन पद के लिए 57 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इनके पदस्थापन का आदेश अलग से जारी किया जाएगा। लीगल कंसलटेंट-एनटीसीपी पद के लिए भी एक अभ्यर्थी का चयन हुआ है।

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के लिए 1,219 तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन तथा प्रमाणपत्रों की जांच निजी एजेंसी जेएसआर एग्जामिनेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई थी।

    इसका परिणाम भी जारी कर दिया गया था। लेकिन इस बीच यह बात सामने आई कि ओटी टेक्नीशियन तथा लीगल कंसलटेंट के लिए चयनित कुछ अभ्यर्थी आवश्यक योग्यता नहीं रखते।

    इसके बाद दोनों पदों का परिणाम रद करते हुए जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई, जिसकी अनुशंसा पर 57 अभ्यर्थियों को ओटी टेक्नीशियन पद के लिए योग्य पाया गया।

    रोजगार मेला में 64 बेरोजगार युवाओं को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

    वहीं दूसरी ओर श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में शुक्रवार को जिला नियोजनालय गढ़वा द्वारा दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन वन विभाग के मैदान में किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त शेखर जमुआर, गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

    रोजगार मेला में कुल 19 कंपनियों ने स्टाल लगाए। जिसमें सोडेक्सो कॉर्पोरेट, बाबा कमलेश टेक्सटाइल गढ़वा, एसआईएस लिमिटेड बेलचंपा, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया, स्पंदना सफार्टी फाइनेंस लिमिटेड गढ़वा, मिलेनियम स्किल बाई जी4एस सिक्योरिटी गार्ड, कल्पना एजुकेशनल ट्रस्ट गढ़वा, स्वतंत्रा माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड आदि के नाम शामिल हैं।

    नियोजकों द्वारा मैनेजर, लोन ऑफिसर, ट्रेनी ऑपरेटर, क्लर्क, सिक्योरिटी गार्ड, अकाउंटेंट, बिलिंग इंचार्ज, नर्सिंग ट्यूटर, रिलेशनशिप ऑफिसर, सेल्समैन, डिलीवरी ब्वाय, टीचर, लेक्चर, मशीन ऑपरेटर आदि पदों के लिए आवेदन लिए गए।

    रोजगार मेला में कुल 64 युवक, युवतियों का चयन किया गया। साथ ही कुल 222 युवाओं को अगले चरण के लिए शार्टलिस्ट किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मेला स्थल में सांकेतिक रूप में कुल छह बेरोजगार युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

    यह भी पढ़ें- 

    UGC रेगुलेशन लागू हुआ तो JPSC से नहीं होगी कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति, केंद्र-राज्य में होगा टकराव!

    JAC Board Exam: झारखंड में बढ़ सकती है मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तारीख, बड़ी वजह आई सामने