JAC Board Exam: झारखंड में बढ़ सकती है मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तारीख, बड़ी वजह आई सामने
झारखंड में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के टलने की संभावना बढ़ गई है। परीक्षाएं 11 फरवरी से आयोजित होनी हैं लेकिन अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड होना शुरू नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अब तक बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की गई है जिससे अटकलें बढ़ गई हैं। अब इसपर मुख्यमंत्री से अनुमोदन लिया जा रहा है। अनुमोदन के बाद ही नियुक्ति की अधिसूचना जारी होगी।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की नियुक्ति बुधवार को भी नहीं हो पाई। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के टलने की संभावना एक बार फिर बढ़ गई है।
दोनों परीक्षाएं 11 फरवरी से आयोजित होनी है। अभी तक इसके लिए प्रवेश पत्र भी डाउनलोड होना शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा की तिथि बढ़ सकती है।
बताया जाता है कि विभागीय मंत्री रामदास सोरेन ने अध्यक्ष के पद पर स्टेट बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन के पूर्व परीक्षा नियंत्रक नटवा हंसदा तथा उपाध्यक्ष के पद पर डुमरी कालेज के शिक्षक भरत बड़ाइक की नियुक्ति के प्रस्ताव पर सहमति दी है।
अब इसपर मुख्यमंत्री से अनुमोदन लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही नियुक्ति की अधिसूचना जारी होगी।
परीक्षा परिणाम खराब होने पर नपेंगे शिक्षक : डीईओ
गुमला के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कविता खलखो ने बुधवार को भरनो के प्लस टू हाई स्कूल का निरीक्षण किया। 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों से डीईओ ने बातचीत की। विद्यार्थियों ने पाठ्यक्रम पूरा नहीं होने की जानकारी दी। इस पर डीईओ ने शिक्षकों के प्रति नाराजगी जाहिर की। कहा कि मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट अच्छा नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए शिक्षक तैयार रहेंगे।
उन्होंने रांची से आने वाले शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी में उन्हें आवास रखना है। कार्यालय में एसएमसी रजिस्टर, रोकड़ पंजी और शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन करते हुए एचएम वरदानी टोप्पो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विद्यालय के शिक्षकों में हुए मतभेद को लेकर एसएमसी द्वारा शिक्षा सचिव को दिए गए आवेदन की बारे में पूर्व एसएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार प्रजापति से गहन पूछताछ की।
ज्ञात हो कि प्लस टू हाई स्कूल भरनो की शिक्षिका अनिता रानी, सुनैना कुजूर और शिक्षक अजय मंडल के बीच हुए मतभेद के कारण डीईओ द्वारा शिक्षक अजय मंडल को पिछले छह महीने के अंदर तीन बार प्रतिनियुक्त कर दिया गया। प्रतिनियुक्त में उन्हें डुमरी, सिसई और अब बसिया भेजा गया है। वे काफी डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।