रांची की महिलाओं के खाते में पहुंची मंईयां सम्मान योजना की राशि, आपको नहीं मिला पैसा तो तुरंत करें ये काम
रांची जिले में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के तहत जुलाई माह की राशि लाभार्थियों के खातों में भेजी गई है। पहले चरण में 386693 लोगों को 96 करोड़ से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से दी गई। यह योजना माताओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए है।

जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत रांची जिला में जुलाई महीने की सम्मान राशि का भुगतान लाभुकों के बैंक खातों में कर दिया गया है।
प्रथम चरण में 3,86,693 लाभुकों को आधार आधारित डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से प्रति लाभुक 2,500 रुपये की दर से कुल 96 करोड़ 67 लाख 32 हजार 500 रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है।
योजना के तहत सबसे अधिक लाभुक कांके प्रखंड में 31,540 हैं, जबकि सदर शहरी क्षेत्र में 26,971, बेड़ो में 20,622, सिल्ली में 21,194, मांडर में 23,279 और तमाड़ में 18,500 लाभुकों को भुगतान किया गया है।
जल्द से जल्द कराएं आधार सीडिंग
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि जिन लाभुकों का आवेदन पूर्व में स्वीकृत है, लेकिन उनके बैंक खाते से आधार सीडिंग नहीं हुई है, वे शीघ्र आधार सीडिंग कराएं ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि जिला में भौतिक सत्यापन का कार्य भी तेजी से जारी है और सत्यापन पूर्ण होने के बाद शेष योग्य लाभुकों को भी भुगतान किया जाएगा।
जिन लाभुकों का भौतिक सत्यापन लंबित है, वे अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र प्राप्त कर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
यह योजना राज्य सरकार द्वारा माताओं के आर्थिक सशक्तीकरण और सम्मान के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक पात्र महिला को हर माह 2,500 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है, ताकि उनके आर्थिक बोझ को कम किया जा सके और घरेलू जरूरतों की पूर्ति में सहूलियत हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।