Maiya Samman Yojana: मंईया सम्मान योजना में संगठित रूप से की गई गड़बड़ी, कई को नोटिस भेजने की तैयारी
पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में मंईया सम्मान योजना में गड़बड़ी की जांच एसआईटी कर रही है। पुलिस मानती है कि संगठित रूप से गड़बड़ी हुई क्योंकि आवेदनों की जांच ठीक से नहीं हुई। बिहार के किशनगंज और बंगाल के दिनाजपुर से भी अवैध निकासी की गई। जांच टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। पंचायत प्रभारी मनोज टुडू ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह में मंईया सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) में हुई गड़बड़ी मामले में एसआईटी की जांच जारी है। वहीं, पुलिस मान रही है कि संगठित रूप से गड़बड़ी को अंजाम दिया गया हैं। योजना का लाभ लेने वालों के आवेदन ऑनलाइन दिए गए थे, जिसकी सही तरीके से जांच नहीं की गई।
आनन-फानन में आवेदन को मंजूरी दे दी गई। सूची तैयार कर ली गई। ये जानने का प्रयास नहीं किया गया कि पंचायत क्षेत्र में मुस्लिम लाभुक नहीं है बावजूद आवेदन कैसे आएं। आवेदन प्रज्ञा केंद्रों से भरा गया था। घटना प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है। प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत सचिव ने ध्यान नहीं दिया।
मामले में विभागीय रूप से जिम्मेदार अधिकारियों के साथ-साथ चार प्रज्ञा केंद्रों के संचालकों को 41ए सीआरपीसी के तहत नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है। टीम गड़बड़ी करने वालों की तह तक जाने को प्रयासरत है, ताकि इस मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई हो सके।
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि मामले में कुछ प्रज्ञा केंद्रों और आवेदन को मंजूरी देने को जिम्मेदार लोगों की पहचान की गई है, जिन्हें नोटिस भेजने की तैयारी है।
इधर, पुलिस के अनुसार जिस तरीके से चाकुलिया में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के मामले में गड़बड़ी की गई। बिल्कुल उसी तरह से मंईया सम्मान योजना में वहीं तरीका अपनाया गया। पुलिस को पता चला है कि इस योजना में बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के 40 लोगों के नाम पर अवैध तरीके से पैसे की निकासी की गई, जिनमें कई पुरुष और मृतक व्यक्ति भी शामिल हैं।
बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले से भी 132 लोगों द्वारा इस योजना का गलत तरीके से लाभ लेने की पुष्टि हुई है। यहां भी वही खेल हुआ है जो किशनगंज में हुआ है।जांच को एसआईटी टीम गई जहां टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। किशनगंज में तो बकायदा विधायक ने पहुंच विरोध किया था।
गौरतलब है कि घाटशिला अनुमंडल के गालूडीह के हेलदलजुड़ी ग्राम के प्रभारी पंचायत प्रभारी मनोज टुडू ने नौ जुलाई 2025 को गालूडीह थाना में मंईया सम्मान योजना का लाभ लेने को अवैध तरीके से पैसे की निकासी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।