Ranchi News: हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस के शौचालय में मिले 5 लावारिस बैग, खोलते ही पुलिस के उड़े होश
Ranchi News रांची रेल मंडल में आरपीएफ द्वारा आपरेशन सतर्क के तहत एक सफल कार्रवाई की गई। हटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 18624 हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस की जांच के दौरान पांच लावारिस बैग मिले जिनमें 74 बोतलें अवैध शराब बरामद की गईं। जब्त शराब का मूल्य 47910 रुपये है और इसे उत्पाद शुल्क विभाग रांची को सौंप दिया गया है।

जागरण संवाददाता, रांची। Ranchi News: रांची रेल मंडल में आरपीएफ द्वारा आपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ हटिया और फ्लाइंग टीम रांची ने एक सफल कार्रवाई की। आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन नंबर 18624 हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान जनरल बोगी के शौचालय में में पुलिस ने जैसे ही टॉर्च जलाया होश उड़ गए।
कई पुलिसकर्मियों ने की जांच
जांच टीम में एसआई दीपक कुमार, एएसआई सुबोध कुमार सिंह, एएसआई रवि शेखर, और अन्य स्टाफ शामिल थे। जांच के दौरान टीम ने जनरल कोच के शौचालय के पास पांच लावारिस बैग पाए। बैगों की तलाशी लेने पर उनमें 74 बोतलें विभिन्न ब्रांड्स की बीयर और शराब बरामद की गईं। यह देखकर पुलिस भी सन्न रह गई।
इन अवैध शराब की जब्ती एएसआई रवि शेखर द्वारा मौके पर मौजूद गवाहों की उपस्थिति में उचित प्रक्रिया के तहत की गई। जब्त शराब का अनुमानित मूल्य 47,910 रुपये है। अवैध शराब को उत्पाद शुल्क विभाग रांची को सौंप दिया गया।
ट्रेन में शराब तस्करी गंभीर अपराध
- ट्रेन में शराब की तस्करी एक गंभीर अपराध है जिसे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं।
- हाल ही में आरपीएफ ने झारखंड के बराकाना रेलवे स्टेशन पर भी एक सफल कार्रवाई की, जिसमें शराब की तस्करी करने वाले एक कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया था।
- इसी तरह की एक और घटना में, आरपीएफ ने हटिया रेलवे स्टेशन पर शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 12 बोतल शराब बरामद की थी।
गोपालगंज के थाने जंक्शन पर ट्रेन से 91 बोतल शराब बरामद
वहीं बिहार के गोपालगंज के थावे जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से बोगी तलासी के दौरान पैसेंजर ट्रेन से 91 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। रेल थानाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी 05190 कप्तानगं -थावे सवारी पैसेंजर ट्रेन की बोगी की तलाशी ली जा रही थी।
इसी दौरान शौचालय के पास से लावारिस हालत में दो बैग बरामद किया गया। दोनों बैग की तलाशी लेने पर 91 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। अज्ञात के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर आरपीएफ निरीक्षक देवेंद्र प्रताप, रंजीत कुमार, शेखर कुमार, विनय कुमार सिंह और रविंद्र सिंह समेत जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।