Dhanbad News: धनबाद के रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, जल्द मिलेगी एक और गरीब रथ ट्रेन; 2000 KM की दूरी करेगी तय
Dhanbad News धनबाद से बेंगलुरु के लिए गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलने की उम्मीद बढ़ गई है। धनबाद रेल मंडल ने बेंगलुरु के लिए गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है। अगर यह ट्रेन मिलती है तो धनबाद से बेंगलुरु तक की यात्रा आसान हो जाएगी और ट्रेनों में भीड़ भी कम हो जाएगी। गरीब रथ ट्रेन में कम किराये सफर कर सकते हैं।

धनबाद कोचिंग डिपो में खुलेगा मैकेनाइज्ड लांड्री धनबाद
-
एसी कोच में यात्रियों को मिलने वाले कंबल, चादर व तौलिया के गंदे होने की शिकायत अब शीघ्र दूर होनेवाली है। इसके लिए धनबाद कोचिंग डिपो में मैकेनाइज्ड लांड्री स्थापित होगी। -
इससे धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों में साफ व स्वच्छ बेड रोल उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए ट्रायल भी शुरू हो गया है। -
अगले आठ-10 दिनों में मैकेनाइज्ड लांड्री शुरू करने की तैयारी है, इसकी क्षमता चार टन की होगी।
गंगा-दामोदर एक्सप्रेस बनेगी मैकेनाइज्ड लांड्री में धुले बेड रोल सुविधा वाली पहली ट्रेन
मानसून के बाद भी बिलासपुर को पछाड़ धनबाद नंबर वन
-
मानसून में उत्पादन प्रभावित होने से लोडिंग भी प्रभावित हुई। इसके बाद भी धनबाद रेल मंडल बिलासपुर को पछाड़ कर नंबर वन के पायदान पर पहुंच गया। -
अप्रैल से नवंबर के दौरान धनबाद रेल मंडल ने 125.95 मिलियन टन लोडिंग का रिकार्ड बनाया जिससे 16790.83 करोड़ की आमदनी हुई। -
इस अवधि में प्रतिद्वंद्वी बिलासपुर मंडल 122.06 मिलियन टन, खुर्दा रोड 104.83 मिलियन टन व चक्रधरपुर 101.82 मिलियन टन रहा।
Ranchi News: रांची वालों की बल्ले-बल्ले, मिल गई एक और सुपरफास्ट ट्रेन; ये है रूट और टाइम टेबल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।