Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: धनबाद के रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, जल्द मिलेगी एक और गरीब रथ ट्रेन; 2000 KM की दूरी करेगी तय

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 02:05 PM (IST)

    Dhanbad News धनबाद से बेंगलुरु के लिए गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलने की उम्मीद बढ़ गई है। धनबाद रेल मंडल ने बेंगलुरु के लिए गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है। अगर यह ट्रेन मिलती है तो धनबाद से बेंगलुरु तक की यात्रा आसान हो जाएगी और ट्रेनों में भीड़ भी कम हो जाएगी। गरीब रथ ट्रेन में कम किराये सफर कर सकते हैं।

    Hero Image
    धनबाद से बेंगलुरु तक मिल सकती है एक और ट्रेन की सौगात (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad News: धनबाद से बेंगलुरु के लिए गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलने की उम्मीद बढ़ गई है। धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने के बाद यात्रियों के मिले शानदार रिस्पांस से उत्साहित धनबाद रेल मंडल ने बेंगलुरु के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है। सोमवार को डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। अगर यह ट्रेन मिलती है तो फिर धनबाद से बेंगलुरु तक की यात्रा आसान हो जाएगी। ट्रेनों में भीड़ भी बहुत हद तक कम हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के लिए धनबाद से सीधी ट्रेन चलाने का प्रयास किया जा रहा है। धनबाद मंडल ने मजबूत पक्ष के साथ ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है। पूरी उम्मीद है कि नए साल में बेंगलुरु के लिए ट्रेन चलेगी। एडीआरएम आपरेशन विनीत कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, सीनियर डीओएम अंजय तिवारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

    धनबाद कोचिंग डिपो में खुलेगा मैकेनाइज्ड लांड्री धनबाद

    • एसी कोच में यात्रियों को मिलने वाले कंबल, चादर व तौलिया के गंदे होने की शिकायत अब शीघ्र दूर होनेवाली है। इसके लिए धनबाद कोचिंग डिपो में मैकेनाइज्ड लांड्री स्थापित होगी।
    • इससे धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों में साफ व स्वच्छ बेड रोल उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए ट्रायल भी शुरू हो गया है।
    • अगले आठ-10 दिनों में मैकेनाइज्ड लांड्री शुरू करने की तैयारी है, इसकी क्षमता चार टन की होगी।

    गंगा-दामोदर एक्सप्रेस बनेगी मैकेनाइज्ड लांड्री में धुले बेड रोल सुविधा वाली पहली ट्रेन

    धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस के दुमका तक विस्तार होने से गंदे बेड रोल मिलने की शिकायत सबसे अधिक इसी ट्रेन में मिलती है। रेलवे शिकायतों के निबटारे के लिए अभियान चला रही है। डीआरएम ने कहा कि गंगा-दामोदर एक्सप्रेस पहली ट्रेन होगी जिसमें धनबाद के मैकेनाइज्ड लांड्री में धुली बेड रोल सेवा शुरू की जाएगी। 

    मानसून के बाद भी बिलासपुर को पछाड़ धनबाद नंबर वन

    • मानसून में उत्पादन प्रभावित होने से लोडिंग भी प्रभावित हुई। इसके बाद भी धनबाद रेल मंडल बिलासपुर को पछाड़ कर नंबर वन के पायदान पर पहुंच गया।
    • अप्रैल से नवंबर के दौरान धनबाद रेल मंडल ने 125.95 मिलियन टन लोडिंग का रिकार्ड बनाया जिससे 16790.83 करोड़ की आमदनी हुई।
    • इस अवधि में प्रतिद्वंद्वी बिलासपुर मंडल 122.06 मिलियन टन, खुर्दा रोड 104.83 मिलियन टन व चक्रधरपुर 101.82 मिलियन टन रहा।

    Ranchi News: रांची वालों की बल्ले-बल्ले, मिल गई एक और सुपरफास्ट ट्रेन; ये है रूट और टाइम टेबल

    Saharsa News: सहरसा वालों की बल्ले-बल्ले, मिल गई एक और सुपरफास्ट ट्रेन; सीधे पहुंचेंगे सियालदह