Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमंत सरकार ने छात्रों को दे दी एक और खुशखबरी, 5 नए इंजीनियरिंग कॉलेजों को लेकर आया अपडेट

    झारखंड में पांच नए इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में चल रही है। इसको लेकर नया अपडेट सामने आया है। अधिकतर जगहों पर नए कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है तथा उसके हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इन सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए डीपीआर निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 16 Mar 2025 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे पांच इंजीनियरिंग कॉलेज। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। हेमंत सरकार ने झारखंड के छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य में पांच नए इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में चल रही है। अधिकतर जगहों पर नए कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है तथा उसके हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग इन सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए डीपीआर निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू करने जा रहा है।

    जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया की जा रही पूरी

    रांची तथा खूंटी में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसी तरह, साहिबगंज तथा गुमला में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है।

    जमीन की स्वीकृति मिलने के बाद उसके हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं, गिरिडीह में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए विभाग को जमीन मिल गई है। इसके निर्माण के लिए भी डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई पूरी की जा रही है।

    गिरिडीह में जिस जमीन पर इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण होना है, उसी परिसर में पॉलिटेक्निक संंस्थान का भी निर्माण होगा। राज्य में वर्तमान में सरकारी क्षेत्र में दो इंजीनियरिंग कॉलेज बीआईटी सिंदरी तथा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, पलामू संचालित हैं।

    वहीं, तीन इंजीनियरिंग कॉलेज पीपीपी मोड पर संचालित हैं। इधर, राज्य सरकार ने 2025-26 के बजट में राज्य में तीन नए तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना की भी घोषणा की है। ये तकनीकी विश्वविद्यालय जमशेदपुर, धनबाद तथा दुमका में खोले जाएंगे।

    इससे पहले राज्य में एक तकनीकी विश्वविद्यालय रांची में संचालित है। वर्तमान में सभी डिप्लोमा एवं पॉलिटेक्निक संस्थान इससे संबद्ध हैं। जमशेदपुर, धनबाद तथा दुमका में स्थापित होने वाले तकनीकी विश्वविद्यालय में तकनीकी शिक्षा में उच्चतर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई हो सकेगी।

    बोकारो एवं गोड्डा में इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार

    राज्य सरकार बोकारो एवं गोड्डा में भी इंजीनियरिंग कॉलेज खोल रही है। इन दोनों इंजीनियरिंग कॉलेजों का भवन निर्माण पूरा हो गया है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इनमें पढ़ाई शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

    इधर, जमशेदपुर के मुसाबनी में इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- 

    Jharkhand Budget 2025: हेमंत सरकार ने छात्रों को दी बड़ी सौगात, खुलेंगी 26 नई यूनिवर्सिटी-कॉलेज; बनेगा एजुकेशन हब

    Jharkhand Budget 2025 Live: 7 मेडिकल कॉलेज, 3 यूनिवर्सिटी और 5 बिजनेस स्कूल; हेमंत सरकार के बजट में किसे क्या मिला?