Ranchi News: खलारी के लोगों की बल्ले-बल्ले, अब 24 घंटे मिलेगी बिजली; 50 हजार से अधिक लोगों को फायदा
बचरा विद्युत सब स्टेशन को 31 मार्च तक बेड़वारी ग्रिड से जोड़ दिया जाएगा। इससे खलारी हेंदेगीर राय सहित 50 हजार से अधिक आबादी को निर्बाध बिजली मिलने लगेगी। वर्तमान में बचरा सब स्टेशन को करीब 35 किमी दूर पतरातू से 33 हजार वोल्ट की बिजली आपूर्ति की जाती है। बेड़वारी ग्रिड से जुड़ जाने से बचरा को निर्बाध बिजली मिलने लगेगी।

संवाद सूत्र, खलारी (रांची)। Ranchi News: खलारी के लोगों के लिए निर्बाध बिजली पाने की दिशा में एक खुशखबरी है। खलारी को बिजली आपूर्ति करने वाले जेबीवीएनएल के बचरा विद्युत सब स्टेशन को आगामी 31 मार्च तक बेड़वारी (बुड़मू) ग्रिड से जोड़ दिया जाएगा। उक्त जानकारी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, मांडर के सहायक विद्युत अभियंता प्रेम दास ने दी है।
बुड़मू प्रखंड क्षेत्र के बेड़वारी में नया पावर ग्रिड बनाया गया है। वहां से बचरा सब स्टेशन तक 33 हजार वोल्ट ट्रांस्मीशन लाइन का कार्य अंतिम चरण में है। सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि पोल लगाने संबंधी जमीन को लेकर थोड़ी बाधा है, परंतु इसे सुलझा लिया जाएगा।
करीब छह दशक पुराने बचरा सब स्टेशन से खलारी, हेंदेगीर, राय सहित 50 हजार से अधिक आबादी को बिजली आपूर्ति की जाती है। मालूम हो कि वर्तमान में बचरा सब स्टेशन को करीब 35 किमी दूर पतरातू से 33 हजार वोल्ट की बिजली आपूर्ति की जाती है। बेड़वारी ग्रिड से जुड़ जाने से बचरा को निर्बाध बिजली मिलने लगेगी।
घर-घर तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति की है तैयारी
बचरा विद्युत सब स्टेशन से बिजली पाने वाले खलारी, राय, हेंदेगीर आदि जगहों के घर-घर तक 24 घंटे लगातार बिजली आपूर्ति की तैयारी की जा रही है। इसके लिए हाल ही में बचरा सब स्टेशन में व्यापक पैमाने पर मरम्मती कार्य किया गया है। सब स्टेशन के स्विचगियर से लेकर कंट्रोल पैनल तक को दुरूस्त किया गया है।
सभी खराब उपकरणों को बदलकर नया लगाया गया है। हाल ही में बचरा से खलारी के बीच 11 हजार ट्रांस्मीशन लाइन के अगल बगल के पेड़ की टहनियों को काटा गया है, ताकि ट्रांस्मीशन लाइन के कारण बाधा न हो।
पावर सब स्टेशन (पावर सब-स्टेशन) एक ऐसी सुविधा है जो बिजली प्रणाली में विद्युत ऊर्जा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानांतरित करने और वितरित करने के लिए उपयोग की जाती है। यह एक महत्वपूर्ण भाग है जो बिजली को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होता है।
पावर सब स्टेशन के मुख्य कार्य
1. वोल्टेज नियंत्रण: पावर सब स्टेशन विद्युत ऊर्जा के वोल्टेज को नियंत्रित करता है, ताकि यह उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित और उपयुक्त हो।
2. पावर ट्रांसमिशन: पावर सब स्टेशन विद्युत ऊर्जा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानांतरित करने के लिए उपयोग किया जाता है।
3. पावर डिस्ट्रीब्यूशन: पावर सब स्टेशन विद्युत ऊर्जा को उपभोक्ताओं तक वितरित करने के लिए उपयोग किया जाता है।
4. फॉल्ट डिटेक्शन और रिकवरी: पावर सब स्टेशन में फॉल्ट डिटेक्शन और रिकवरी सिस्टम होते हैं, जो बिजली प्रणाली में किसी भी समस्या का पता लगाने और उसे ठीक करने में मदद करते हैं।
ये भी पढ़ें
Jharkhand News: 15 जिलों में बिजली विभाग का छापा, ठोका 5 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना; मचा हड़कंप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।