Ranchi Double Murder: रांची में दो युवकों की हत्या से मचा हड़कंप, पहचान में जुटी पुलिस
रांची में सोमवार सुबह दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। धुर्वा थाना क्षेत्र में सुनसान जगह पर दोनों की गला रेतकर हत्या की गई। पुलिस को शक है कि हत्या रविवार रात को हुई। हटिया के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, तुपुदाना (रांची)। धुर्वा थाना क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित गरसुल बांध से पुलिस ने दो युवकों का शव बरामद किया है। शवों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों को थाने लाने के बाद पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
गला काटकर हत्या
रविवार को धुर्वा पुलिस को सूचना मिली कि बालसिरिंग गांव के समीप गरसुल बांध के पास दो युवकों को काटकर फेंक दिया गया है। सूचना पाकर धुर्वा पुलिस मौके पर पहुंची।
मामले की जानकारी हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा को दी गई। डीएसपी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों को मौके पर बुलाकर दोनों शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सुनसान इलाके में मिला शव
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवकों की बांध के किनारे तेज धार वाले हथियार से गला काटकर हत्या की गई है। घटनास्थल काफी सुनसान रहता है और उधर बहुत कम ही लोग आते-जाते हैं। युवकों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटना स्थल का कॉल डंप निकाल रही है।
पुलिस पुलिस का कहना है कि घटना स्थल का कॉल डंप निकाला जा रहा है।ताकि यह पता चल सके कि पिछले 24 घंटे में कौन कौन से मोबाइल धारक घटना स्थल पर मौजूद थे। ताकि पुलिस अपराधियों तक पहुंच पाए।
इसके अलावा धुर्वा इलाके में अलग-अलग जगहों पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह जानकारी मिल पाए कि दोनों युवक घटनास्थल तक कैसे पहुंचे। दोनों मृतकों के चेहरा का फोटो जिले के सभी थानों में भेज दिया गया है ,ताकि किसी क्षेत्र से युवकों के लापता होने की सूचना हो तो मृतकों की पहचान कराई जा सके।
धुर्वा इलाके में लगातार हो रही है घटनाओं से पुलिस बेबस हो गई है। धुर्वा इलाके में आए दिन बड़ी बड़ी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। चेन छिनतई की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
कुछ दिन पहले अवैध बालू लेकर जा रहे एक वाहन चालक ने पुलिस को कपचलने का भी प्रयास किया था। धुर्वा में स्थित जेपी मार्केट में आए दिन चोरी की घटना होती है। कई जगहों पर युवकों के द्वारा अड्डेबाजी की जाती है इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।