Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramgarh News: 46 हजार को बना दिया 59 लाख, बैंक में कम हुए पैसे तो सामने आया फर्जीवाड़े का बड़ा खेल

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:26 PM (IST)

    रामगढ़ जिला कल्याण कार्यालय में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने सप्लायर और बैंक कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। फर्जी हस्ताक्षर से 59 लाख रुपये निकालने का प्रयास किया गया लेकिन खाते में कम राशि होने के कारण यह विफल रहा। शुरुआती जांच में ही लाखों रुपये के गबन का पता चला है।

    Hero Image
    फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी फंड की निकासी का खुलासा। फाइल फोटो

    देवान्शु शेखर मिश्र, रामगढ़। सरकारी कार्यालयों में कैसे कर्मियों की सांठगांठ बिचौलिए कब्जा जमाए हैं और फर्जी सरकारी चिट्ठी सहित अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी राशि का गबन कर रहे हैं, इसका जीता जागता उदाहरण रामगढ़ स्थित जिला कल्याण पदाधिकारी का कार्यालय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाखों रुपये की राशि के गबन के मामले में वर्तमान जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने विभाग के आपूर्तिकर्ता लातेहार निवासी मो अमजद हुसैन व आईडीबीइ बैंक के अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब जिला कल्याण पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 98 लाभुकों की सूची बैंक को भेजी और उन्हें चिह्नित लाभुक को 17 सौ रुपये के दर पर कुल 45 हजार 900 भुगतान करने से संबंधित सूची बैंक को भेजी।

    साथ ही पूर्व के निर्देश को दोहराते हुए कहा कि इस खाते को नो डेबिट में रखा जाए। यानी किसी सूरत में पैसे की निकासी न हो, लेकिन सूची सहित पत्र कार्यालय से बैंक न जाकर दूसरा 98 लाभुकों की सूची के साथ पत्र जिला कल्याण पदाधिकारी के फर्जी दस्तखत के साथ 59 लाख रुपये की निकासी के लिए चला गया।

    फर्जी सूची में भी लाभुकों की संंख्या 98 ही रखी गई, लेकिन उसमें कहीं भी लाभुक के नाम के सामने राशि का जिक्र नहीं था, उस फर्जी सूची में राशि का एक अलग कालम तैयार कर चिह्नित लाभुक की जगह प्रति लाभुक 17 सौ रुपये के स्थान पर किसी लाभुक के सामने एक लाख तो किसी में 75 हजार यानी मन माफिक रकम भरकर उसे कुल 59 लाख 83 हजार 400 रुपये बना लिया।

    इस तरह उसने कुल 24 लाख 81 हजार छह सौ रुपये अपने खाते में भुगतान करवा ली। यानी पूरा बैंक के सरकारी खाते को खाली कर दिया। कहा जा रहा है कि अगर खाते में राशि ज्यादा होती तो उसकी भी निकासी हो जाती।

    इस पूरे मामले का खुलासा जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा मंगाए गए बैंक स्टेटमेंट से हुआ। इसके बाद जिला कल्याण पदाधिकारी ने तत्काल उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज को इसकी जानकारी दी और उपायुुक्त के आदेश के बाद सरकारी राशि के गबन के मामले में रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

    बताया गया कि इस प्राइवेटाइज आइडीबीआई बैंक में खाता तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने वर्ष 2022 में खुलवाया था।

    सख्ती के बाद आपूर्तिकर्ता ने वापस किए डेढ़ लाख रुपये

    सरकारी राशि की अवैध रूप से बैंक से निकासी का मामला स्पष्ट होने के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने लातेहार निवासी मो. अमजद हुसैन को एफआइआर की धमकी दी।

    जिसके बाद उसने पहले तो सभी पैसे लौटाने की बात की और तत्काल उसने डेढ़ लाख रुपये जिला कल्याण पदाधिकारी के खाते में वापस कर दिया। उसके बाद से मो. अमजद हुसैन ने अपना मोबाइल बंद कर लिया।

    जांच कमेटी से पूरे मामले की जांच कराने के लिए दिया पत्र

    जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने उपायुक्त को पत्र देकर जिला कल्याण विभाग में लाखों रुपये की सरकारी राशि फर्जी निकासी के मामले में जांच कमेटी गठित कर गहराई से जांच कराने की की अपील की है।

    शुरुआती जांच में ही लाखों रुपये के निकासी का मामला सामने आ रहा है। यहां गड़बड़ी करोड़ों में होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

    अमजद ही सरकारी चिट्ठी लेकर जाता था बैंक

    आपूर्तिकर्ता लातेहार निवासी मो. अमजद हुसैन की कार्यालय में पैठ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके इशारे पर ही सारे कर्मी नाचते थे। यही नहीं विभाग की सरकारी चिट्ठी आदि भी सीधे अमजद ही बैंक लेकर जाता था ।

    लाखों रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद ही जब जिला कल्याण पदाधिकारी ने आगत-निर्गत पंजी संधारित करने वाले कर्मी से पूछा तो बताया गया कि परंपरानुरूप ही पत्रांक की प्रति जमा कराने के लिए अमजद को दिया गया। इसी का फायदा मो. अमजद उठाता रहा।

    यह भी पढ़ें- Heavy Rain In Ranchi: मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, गड्ढे में गिरी गाड़ी; बिजली सप्लाई ठप

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस में असंतुष्ट नेताओं की वापसी की तैयारी, दुर्गा पूजा के बाद होगा पार्टी का विस्तार