Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IPS Officer Suspend: झारखंड में चुनाव ड्यूटी से गायब आईपीएस अधिकारी सस्पेंड, एक गलती पर आयोग ने लिया एक्शन

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 08:44 PM (IST)

    IPS Officer Suspend चुनाव आयोग ने गुमला में पुलिस पर्यवेक्षक आइपीएस किशन सहाय मीणा को निलंबित कर दिया। उन पर विधानसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति ड्यूटी से राजस्थान लौटने का आरोप है। आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की। मीणा की जगह राठौर किरित कुमार हरिभाई को गुमला में पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

    Hero Image
    चुनाव ड्यूटी से गायब राजस्थान कैडर के आइपीएस अधिकारी निलंबित

    राज्य ब्यूरो, रांची। चुनाव आयोग ने गुमला में पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में तैनात आइपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को निलंबित कर दिया है। राजस्थान कैडर के इस आइपीएस अधिकारी पर विधानसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति ड्यूटी से राजस्थान लौटने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ड्यूटी से लौटने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति नहीं ली थी। आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की। मीणा वर्ष 2004 बैच के पुलिस पदाधिकारी हैं।

    उनकी जगह आयोग ने राठौर किरित कुमार हरिभाई को गुमला में पुलिस पर्यवेक्षक के पद पर तैनात किया है। राठौर उत्तर प्रदेश कैडर के 2010 बैच के पुलिस पदाधिकारी हैं। यह पहला मामला है, जब आयोग ने इस विधानसभा चुनाव में किसी पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की है। 

    मुख्य एवं अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने किया मतदान

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह एवं डा. नेहा अरोड़ा ने भी बुधवार को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजकीयकृत माडल उच्च विद्यालय, डोरंडा स्थित बूथ संख्या 374 में अपनी पत्नी आर.जगथा के साथ मतदान किया।

    इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करते हुए वे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने कहा, यह मताधिकार उनका केवल अधिकार ही नहीं बल्कि लोकतंत्र के प्रति उनका कर्तव्य भी है।

    वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने कांके विधानसभा अंतर्गत नेहरू संस्कृति केंद्र, जवाहर नगर के बूथ संख्या 339 में मतदान किया।

    इसी तरह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने रातू रोड रांची के तहसील कचहरी के बूथ संख्या 49 पर मतदान किया। इन अधिकारियों ने भी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने की अपील की।

    राज्यपाल ने एटीआइ में बनाए गए बूथ पर किया मतदान

    राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत सुबह साढ़े सात बजे श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एटीआइ) स्थित मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्यवासियों को लोकतंत्र के इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

    साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं से आह्वान किया कि वे इस महापर्व में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। राज्यपाल ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मतदान करना हम सभी का कर्तव्य है।

    यह भी पढ़ें-

    जहां माओवादियों ने बैनर लगाकर किया वोट बहिष्कार का आह्वान, वहां बंपर मतदान

    MS Dhoni ने पत्‍नी साक्षी संग रांची में डाला वोट, स्‍वैग से मतदान केंद्र में की एंट्री- VIDEO