Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: आइजी अमोल होमकर सहित 36 पुलिस अधिकारियों-जवानों को राष्ट्रपति पदक, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

    By Dilip Kumar Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Fri, 26 Jan 2024 09:01 AM (IST)

    Jharkhand News गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के हाथों राज्य के 36 पुलिस अधिकारियों-जवानों को विभिन्न श्रेणियों में पदक दिया जा रहा है। इस बार राज्य के आइजी अभियान होमकर अमोल वीनुकांत सहित 12 पुलिस अधिकारियों-जवानों को सराहनीय सेवा पदक मिला है। वहीं एसपी ऋषभ कुमार झा सहित 23 पुलिस अधिकारियों-जवानों को पुलिस वीरता पदक व एक को विशिष्ट सेवा पदक दिया गया है।

    Hero Image
    आइजी अमोल होमकर सहित 36 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। President Medal: गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के हाथों राज्य के 36 पुलिस अधिकारियों-जवानों को विभिन्न श्रेणियों में पदक दिया जा रहा है। इस बार राज्य के आइजी अभियान होमकर अमोल वीनुकांत सहित 12 पुलिस अधिकारियों-जवानों को सराहनीय सेवा पदक मिला है। वहीं, एसपी ऋषभ कुमार झा सहित 23 पुलिस अधिकारियों-जवानों को पुलिस वीरता पदक व एक को विशिष्ट सेवा पदक दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें मिला है पुलिस वीरता पदक

    एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, दारोगा रौशन कुमार सिंह, सिपाही अनूप लकड़ा, पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, सिपाही कृष्णा उरांव, विनय टेटे, दारोगा विक्रांत कुमार, हवलदार फेबियानुस तिर्की, हवलदार नारायण मांझी, हवलदार अमित कुमार, सिपाही अनिल उरांव, सिपाही बाबूराम बास्की, एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ ऋषभ कुमार झा, एसडीपीओ दीपक कुमार, दारोगा सदानंद सिंह, सिपाही याकुब सुरीन, सिपाही अशोक कुमार, एएसपी ब्रिजेंद्र कुमार मिश्रा, सिपाही रंजीत कुमार, सिपाही मोहम्मद असगर अली व सिपाही सेख सिकंदर।

     इन्हें मिला है विशिष्ट सेवा पदक

    झारखंड जगुआर के दारोगा अमीर तांती को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

     इन्हें मिला है सराहनीय सेवा पदक

    आइजी अभियान झारखंड होमकर अमोल वीनुकांत, डीएसपी परवेज आलम, हवलदार संतोष कुमार, हवलदार अनिल दास, हवलदार जीवन ज्योतिष तिर्की, हवलदार राम बहादुर, एएसआइ तारामनी टेटे, हवलदार सिल्वेस्टर केरकेट्टा, हवलदार चक्रधर कुमार महतो, एएसआइ भीमलाल महतो, एएसआइ एतवा उरांव व सिपाही कविता विवेक।

    यह भी पढ़ें

    Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार अब जिस पार्टी के साथ जाएंगे...', प्रशांत किशोर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, दूसरे दलों को दे डाली चेतावनी

    Bihar Politics: ' जब हुआ न कोई अपना, विधि का विधान कौन टाले...', लालू की बेटी रोहिणी की पोस्ट से सियासी भूचाल