Ration Card e-KYC: राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर, 30 अप्रैल तक करा सकते हैं ई-केवाईसी
पलामू जिले के राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी कराने की समय सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। अब तक जिले के 90.70% राशन कार्डधारकों ने ही ई-केवाईसी कराया है। शेष 6 लाख से अधिक लाभार्थी आगामी 31 अप्रैल से पहले ई-केवाईसी करा लें नहीं तो 1 मई से उनका राशन मिलना बंद हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े पलामू जिले के 42,156 राशनकार्ड धारकों को राहत मिल गई है। केंद्र सरकार ने ई-केवाइसी कराने की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। पहले इसके लिए 31 मार्च की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।
खाद्य आपूर्ति मंत्रालय की ओर से जारी किया गया पत्र
खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव जय पाटिल ने पत्र जारी कर सभी राज्यों को इस अवधि में शत प्रतिशत ई-केवाइसी का काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। कहा कि शत- प्रतिशत ई-केवाइसी नहीं कराने वाले राज्यों की सब्सिडी होल्ड पर रखी जाएगी। साथ ही अनाज आवंटन में भी कटौती की जाएगी।
ई-केवाइसी अनिवार्य
केंद्र सरकार ने अनाज वितरण में पारदर्शिता व डुप्लीकेसी रोकने के लिए सभी राशनकार्ड धारी सदस्यों के ई-केवाइसी को अनिवार्य किया है। पलामू जिले में 90.70 प्रतिशत राशन कार्डधारकों का ई-केवाइसी करा लिया गया है।
यहां मशीन के टूजी होने व नेटवर्क की ससमय उपलब्धता नहीं होने के कारण एक परिवार को केवाइसी कराने में कई घंटा तक खड़ा रहना पड़ रहा है।
पलामू जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े कुल लाभुक सदस्यों की संख्या 19 लाख 30 हजार 499 है। इसमें से 13 लाख 23 हजार 645 सदस्यों का ही ई-केवाइसी हो पाया है। अब भी 06 लाख 06 हजार 854 लाभुक ई-केवाइसी कराने से वंचित हैं। केंद्र सरकार की ओर से अब तक ई-केवाइसी कराने के लिए तीन बार अवधि विस्तार किया गया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से बने हैं 4,53,256 राशन कार्ड
पलामू जिले में एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) और जेएसएफएसएस (झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा स्कीम सरकार की योजना) के तहत 04 लाख 53 हजार 256 राशनकार्ड बने हैं। जिससे कुल 19 लाख 30 हजार 499 सदस्य जुड़े हैं। योजना से प्रति माह प्रति यूनिट पांच किग्रा अनाज मुफ्त में दिए जाते हैं।
योजना के तहत सभी राशन कार्डधारकों व उससे जुड़े सदस्यों का 31 दिसंबर 2024 तक ई-केवाईसी किया जाना था, लेकिन तय समय में ई-केवाईसी नहीं होने के कारण 31 मार्च तक अवधि विस्तार दिया गया था। 31 मार्च तक पलामू जिले के 90.70 प्रतिशत राशन कार्डधारकों व 68.56 प्रतिशत सदस्यों का ही ई-केवाईसी हो सका था।
केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी कराने की समय सीमा का 30 अप्रैल तक विस्तार कर दिया है। इस तिथि तक पलामू जिला के शेष राशन कार्डधारी व उससे जुड़े सदस्य हर हाल में ई-केवाईसी करा लें अन्यथा एक मई से उनको राशन मिलना बंद हो जाएगा। इसके लिए सीधे तौर पर वहीं जिम्मेवार होंगे।
प्रीति किस्कू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पलामू
ये भी पढ़ें
Buxar News: बक्सर वालों के लिए खुशखबरी, इस जगह बनने जा रहा बाईपास रोड; जाम से मिल जाएगी मुक्ति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।