Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Buxar News: बक्सर वालों के लिए खुशखबरी, इस जगह बनने जा रहा बाईपास रोड; जाम से मिल जाएगी मुक्ति

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 12:09 PM (IST)

    Buxar News बक्सर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए डुमरांव में बायपास बनाने की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। डुमरांव में साढ़े 5 किलोमीटर लंबे बाईपास रोड का निर्माण जल्द शुरू होगा। बनकट और पुरैनी मौजा के रैयतों ने जमीन देने की सहमति दे दी है और जमीन का मूल्यांकन कार्य प्रगति पर है। इस रोड के बनने से समय की बी बचत होगी।

    Hero Image
    बक्सर के डुमरांव में बाईपास रोड बनाने की तैयारी तेज (जागरण)

    संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। Buxar News: बक्सर में स्थानीय नागरिकों को सड़क जाम से राहत दिलाने के लिए डुमरांव में प्रस्तावित साढ़े पांच किलोमीटर लंबे बाईपास रोड का निर्माण जल्द शुरू होगा। प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। बनकट और पुरैनी मौजा के रैयतों ने जमीन देने की सहमति दे दी है, और वहां जमीन का मूल्यांकन कार्य प्रगति पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, डुमरांव और भोजपुर जदीद के शेष रैयतों के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत नोटिस जारी किए जा चुके हैं। सहमति न देने वाले रैयतों की जमीन प्रशासन द्वारा कब्जे में ली जाएगी, जिसके लिए भौतिक सत्यापन भी शुरू हो गया है।

    बाईपास रोड निर्माण की होगी समीक्षा

    गत बुधवार को अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार ने अपने कार्यालय में बाईपास रोड निर्माण की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई। इसमें एनएच 120 गया पथ प्रमंडल के कार्यकारी अभियंता आर्य, भू-अर्जन पदाधिकारी विनीत कुमार और प्रशिक्षु उप समाहर्ता अमित कुमार मौजूद रहे।

    बैठक में निर्माण प्रक्रिया की प्रगति पर चर्चा हुई। अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि डुमरांव और भोजपुर जदीद के 11 रैयतों को नोटिस जारी किए गए हैं। अंचलाधिकारी और उनके अधीनस्थों को रैयतों से व्यक्तिगत संपर्क के निर्देश दिए गए हैं।

    भू-अर्जन पदाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि नोटिस के बावजूद कुछ रैयत कागजात जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में चिह्नित जमीन को प्रशासन कब्जे में लेगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें, इस बाईपास रोड को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय और राज्य सरकार ने दो साल पहले मंजूरी दी थी। इसके लिए करीब साढ़े 15 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है।

     ये भी पढ़ें

    Bihar News: सुपौल से दिल्ली जा रही बस में लगी भीषण आग, मची चीख-पुकार; 125 यात्री थे सवार

    Khagaria News: खगड़िया में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से 2 सगे भाई जिंदा जले