Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: 10 मई से पलामू एक्सप्रेस का बदल जाएगा समय, यहां देखें रूट के हिसाब से नया टाइम-टेबल

    Updated: Thu, 08 May 2025 07:00 AM (IST)

    Railway News रामगढ़ से ताज़ा खबर है। पलामू एक्सप्रेस (13347 अप व 13348 डाउन) के समय में 10 मई से बदलाव किया गया है। यह ट्रेन बरकाकाना से पटना तक चलती है। अब यह रात 935 की बजाय शाम 630 बजे बरकाकाना स्टेशन से खुलेगी। यात्रियों को इसकी सूचना दी जा रही है। नई समय सारणी जल्द ही लागू होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, बरकाकाना (रामगढ़)। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन द्वारा पत्र जारी कर धनबाद डिवीजन से गुजरने वाले पलामू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13347 अप व 13348 डाउन जो बरकाकाना से पटना तक चलने वाले एक्सप्रेस का समय परिवर्तन कर दिया गया है। ज्ञात हो कि पलामू एक्सप्रेस रात के 9:35 पर बरकाकाना से पटना के लिए प्रस्थान करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है नया टाइम-टेबल

    नए समय सारणी के अनुसार पलामू एक्सप्रेस बरकाकाना स्टेशन से शाम को 6:30 पर चलेगी। भुरकुंडा 6:41, पतरातू 6:51, राय 7:14, खलारी 7:23, मैक्लुस्कीगंज 7:32, टोरी 7:30, लातेहार 8:38, बरवाडीह 9:31, डाल्टनगंज 10:05, लालगढ़ बिहार 10:43, गढ़वा रोड जंक्शन 11:20, उतारी रोड 11:32, मोहम्मदगंज 11:45, हैदर नगर 11:57, जपला दूसरे दिन मध्य रात्रि के लगभग 12:06 पर पहुंच कर सुबह के 9:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

    बताया गया कि पलामू एक्सप्रेस की नई समय सारणी 10 मई से लागू होगा। पलामू एक्सप्रेस से सफर करने वाले रेल यात्रियों को विभिन्न माध्यमों से इसकी जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी जानकारी बरकाकाना स्टेशन प्रबंधक पीके गांगुली द्वारा दी गई।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar New Railway Line: बिहार में यहां बिछेगी 53 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन, पूरा हुआ सर्वे का काम