Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar New Railway Line: बिहार में यहां बिछेगी 53 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन, पूरा हुआ सर्वे का काम

    Updated: Wed, 07 May 2025 04:20 PM (IST)

    बिहार में जमालपुर से भागलपुर के बीच 53 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। अब इस रेलखंड पर चौथी लाइन बिछाने की तैयारी है। इस परियोजना पर 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपये का बजट है। यहां पर नई रेलवे लाइन के बनने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    बिहार में यहां बिछेगी 53 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन, पूरा हुआ सर्वे का काम

    संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। पहले फेज में जमालपुर से भागलपुर के बीच 53 किलोमीटर के बीच तीसरी लाइन बिछनी है। इसके लिए सर्वे भी पूरा हो गया है। अब इस रेलखंड पर चौथी रेल लाइन भी बिछाई जानी है। इस दिशा में रेलवे ने कसरत शुरू कर दी है। पांच वर्षों में इस रेलखंड पर दो लाख 30 हजार करोड़ के बजट पर काम हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे जमीनी रूप देने को लेकर रेलवे के इंजीनियरिंग व ट्रैफिक विभाग सर्वे शुरू कर दिया है। चौथी लाइन बिछाने से पहले रेलखंड पर सभी संपर्क फाटकों को हटा दिया जाएगा।

    इस रेल रूट पर कुल 30 संपर्क फाटक

    भागलपुर-जमालपुर-किऊल व मुंगेर के बीच कुल 30 संपर्क फाटक हैं। यह ट्रेनों की स्पीड में बड़ी बाधा बनते हैं। रेल खंड पर दूसरी-तीसरी लाइन बनने के साथ ही इन सभी संपर्क फाटकों को बंद कर देने की दिशा में काम चल रहा है।

    संपर्क फाटक की जगह आरओबी और अंडर पास बनेगा। छह माह के अंदर भागलपुर-जमालपुर में 1094 करोड़ से तीसरी लाइन के साथ तीसरी सुरंग का निर्माण शुरू हो जाएगा। चार लाइन होने से ट्रेनों का परिचालन और सुगमता से होगा। न सिर्फ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि समय की बचत भी होगी।

    उप मुख्य अभियंता हेमंत कुमार ने बताया कि रेल के विकास को लेकर सरकार गंभीर है। जमालपुर-किऊल के बीच तीसरी रेल लाइन बनाने के पहले सारे फाटक हटाए जाएंगे। चौथा लाइन भी बिछनी है। जल्द ही डीपीआर बनकर जाएगा।

    बढ़ेगी सुविधाएं यह होगा लाभ

    पहले चरण में तीसरी रेल लाइन आर्थिक विकास से रेलवे को मुनाफा होगा। इसके साथ ही यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। इस क्षेत्र में ट्रेनों का परिचालन भी बेहतर होगा, व्यापार-कारोबार को नया आयाम भी मिलेगा। लाइन बनने पर मालगाड़ियों का संचालन भी अलग से किया जाएगा।

    रेलवे की योजना यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ाने की भी है। जमालपुर-भागलपुर के बीच तीसरी रेल लाइन की 1094 करोड़ रुपये की परियोजना से यातायात की संरचना बदल जाएगा।

    जमालपुर-रतनपुर के बीच वर्तमान में दाे रेल सुरंग है। एक रेल सुरंग अंग्रेजाें के शासन में बना था और दूसरा रेल सुरंग 2022 में चालू हुआ है। दोनों रेल सुरंग से सिंगल रेलवे ट्रैक गुजरती है। अब दूसरे सुरंग के दायें तरफ तीसरे का निर्माण होना है।

    तीसरे रेल सुरंग की चौड़ाई दोनों की अपेक्षा में ज्यादा होगी। ऐसे में इसमें दो रेलवे ट्रैक बिछाई जाएगी। जो तीसरा और चौथा रेल लाइन का हिस्सा होगा। रेलवे ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।

    ये भी पढ़ें- Railway News: आरा से चलने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों की बढ़ जाएगी स्पीड, यात्रियों के समय की होगी बचत; देखें लिस्ट

    ये भी पढ़ें- Patna News: पटना से पंजाब के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन, 13 जुलाई तक मिलेगी सेवा; टाइम टेबल जारी