Railway News: आरा से चलने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों की बढ़ जाएगी स्पीड, यात्रियों के समय की होगी बचत; देखें लिस्ट
आरा जंक्शन से चलने वाली कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस गरीब रथ एक्सप्रेस और जयनगर इंटरसिटी जैसी स्पेशल ट्रेनों की गति अब बढ़ने वाली है। इन ट्रेनों को एलएचबी रैक के साथ चलाया जाता है और इनकी गति 110 से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी। पटना-डीडीयू सेक्शन पर वास्को डी गामा पटना एक्सप्रेस और पटना पूर्णा एक्सप्रेस की भी गति बढ़ाई गई है जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी।

जागरण संवाददाता, आरा। पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन से स्पेशल के तौर पर चलाई जा रही 03319/20 आरा राजेंद्र नगर कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस, 03347/48 आरा पटना कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस तथा 03303/04 आरा दानापुर जयनगर इंटरसिटी की रफ्तार अब बढ़ने जा रही है।
वर्तमान में यह सभी स्पेशल गाड़िया होने की वजह से पटना, दानापुर-आरा सेक्शन के बीच इनकी अधिकतम स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटे निर्धारित की गई थी।
इन सभी ट्रेनों का परिचालन एलएचबी रैक के साथ किया जाता है, जो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
फिलहाल यह ट्रेन आरा से चलने वाली स्पेशल अक्सर डाउन में लेट-लतीफी का शिकार हो जाती है, लेकिन अधिकतक स्पीड अब 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाने से काफी हद तक समय से परिचालन करने में मदद मिलेगी।
पटना-डीडीयू सेक्शन पर चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों की भी बढ़ेगी रफ्तार
पटना-डीडीयू सेक्शन पर चलने वाले दो जोड़ी नियमति ट्रेनों की भी रफ़्तार अब 110 से बढ़ाकर 130 कर दी गई है, जिनमें 12741/42 वास्को डी गामा पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस और 17609/10 पटना पूर्णा एक्सप्रेस शामिल है।
ये दोनों ट्रेनें लंबी दूरी की है। अब रफ्तार बढ़ने से इनके परिचालन और समय पालन में काफी सुधार तो होगा ही, आने वाली नई समय-सारणी में यात्रा समय में भी बचत होगी।
कहते हैं रेल अधिकारी
दानापुर मंडल के एडीआरएम ऑपरेशन आधार राज ने बताया कि दानापुर मंडल में 11 जोड़ी से अधिक ट्रेनों की रफ्तार 110 से बढ़ाकर 130 कर दी गई है, जिससे समय पालन और परिचालन दक्षता में काफी सुधार देखने को मिलेगा।
वहीं, दानापुर मंडल के द्वारा कई जगहों पर ट्रैक रिन्यूअल का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत टीएसआर और पीएसआर जैसे अवरोधों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है।
इसका सीधा असर आने वाले समय में और अधिक ट्रेनों की अधिकतम स्पीड में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (2)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।