दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का किया एलान
दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने अच्छी खबर दी है। नई दिल्ली से भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने का एलान किया है। यह ट्रेन 11 मई से 10 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन रविवार और बुधवार को नई दिल्ली से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और अगले दिन भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रेलवे ने राजधानी दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों को गुड न्यूज दी है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नई दिल्ली से भागलपुर के बीच 04068/04067 नंबर की स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
कब और कितने बजे चलेगी ट्रेन?
यह विशेष ट्रेन नई दिल्ली से 11 मई से नौ जुलाई तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को दोपहर दो बजे चलकर अगले दिन दोपहर डेढ़ बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में 12 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार व बृहस्पतिवार को भागलपुर से दोपहर ढाई बजे रवाना होगी। अगले दिन ढाई बजे वह नई दिल्ली पहुंचेगी।
कहां-कहां से गुजरेगी ट्रेन?
शयनयान व सामान्य कोच वाली यह विशेष ट्रेन रास्ते में गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, हाथीदह, लखीसराय, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज में ठहरेगी। 12 मई से 10 जुलाई तक अमृतसर से ब्यास के बीच भी विशेष ट्रेन चलेगी।
जलभराव रोकने के लिए रेल प्रशासन उठाएगा कदम
पिछले दिनों हुई वर्षा से सड़क यातायात के साथ ही ट्रेन परिचालन भी बाधित हुआ था। इसे देखकर रेलवे प्रशासन ने जलभराव व पेड़ गिरने की समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश जारी किया है। सभी मंडलों को इसे लेकर काम करने को कहा गया है।
जलभराव से ट्रेनों की आवाजाही हुई थी प्रभावित
वर्षा से दिल्ली में कई स्थानों पर जलभराव हुआ था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड सहित कई स्थानों पर ट्रैक पर पानी भर गया था। इस कारण नई दिल्ली से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई थी। कई ट्रेनें देरी से रवाना हुई थी।
दिल्ली-रेवाड़ी सहित कई रेलखंड पर पेड़ गिरने से भी ट्रेनें लेट हुई थीं। पिछले वर्षों में मानसून के दौरान भी ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई थी। इसे ध्यान में रखकर रेलवे अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है। जलभराव वाले स्थानों की पहचान कर वहां पानी निकासी के उपाय करने का निर्देश दिया गया है।
रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के नीचे पानी भरने की सबसे अधिक शिकायत होती है। इस स्थिति से निपटने के लिए आरओबी के पास आरओबी मित्र की तैनाती करने को कहा गया है। प्रत्येक रेलवे पुल व जलभराव वाले स्थानों पर नियमित निरीक्षण किया जाएगा जिससे कि किसी भी तरह की खराबी को दुरुस्त किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।