Patna News: पटना से पंजाब के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन, 13 जुलाई तक मिलेगी सेवा; टाइम टेबल जारी
Patna News भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। पटना जंक्शन से फिरोजपुर कैंट के बीच एक ट्रेन 8 मई से 13 जुलाई तक और दरभंगा से अमृतसर के बीच दूसरी ट्रेन 11 मई से 13 जुलाई तक चलेगी। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। इसे लेकर टाइम टेबल भी जारी किया गया है।
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: भारतीय रेलवे की ओर से पटना जंक्शन से फिरोजपुर कैंट तक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा दरभंगा से अमृतसर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।
इससे राज्य के यात्रियों को काफी सुविधा होने की आशा की जा रही है। गर्मी की छुट्टियों के अवकाश के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। पटना से खुलने वाली ट्रेन आठ मई से प्रारंभ होकर 13 जुलाई तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को पटना से 20.50 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 01.25 बजे डीडीयू होते हुए 23.55 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।
उसी तरह दरभंगा से अमृतसर जाने वाली ट्रेन 11 मई से 13 जुलाई तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को दरभंगा से 04.00 बजे खुलेगी, जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
नवादा से होकर नई दिल्ली के लिए ट्रेन चलने से भाजपाईयों में उत्साह
विकसित नवादा के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए नवादा के सांसद विवेक ठाकुर के प्रयास से शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन (04063 - 04064 ) का परिचालन 06 मई 2025 की सुबह 07 बजे से होगा। नवादा के नए रेलवे स्टेशन पर एनडीए कार्यकर्ता, नवादा की जनता की उपस्थिति में एनडीए घटक दलों के सभी जिला अध्यक्षों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
यह जानकारी भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया किइस ट्रेन के परिचालन से शेखपुरा , नवादा की जनता को बहुत सुविधा होगी। पहले लोग दिल्ली जाने के लिए गया , या पटना जाते थे। भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी , रेल मंत्री अश्विनी कुमार एवं नवादा के सांसद विवेक ठाकुर को हार्दिक आभार प्रकट किया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।