Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी! दिल्ली का सफर हुआ आसान, 14 मई से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

    Updated: Sun, 04 May 2025 11:29 PM (IST)

    गर्मी में यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छपरा-आनंद विहार टर्मिनल के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन गोरखपुर के रास्ते 14 मई से 16 जुलाई तक हर बुधवार को छपरा से और 15 मई से 17 जुलाई तक हर गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से कुल दस फेरों के लिए चलाई जाएगी। दिघवा दुबौली और थावे जंक्शन पर इसका ठहराव होगा।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, थावे (गोपालगंज)। ग्रीष्मकाल में यात्रियों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05113/05114 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा वाया गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    जिले में दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन एवं थावे जंक्शन पर इस ट्रेन का ठहराव होगा। यह ट्रेन छपरा से 14 मई से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को तथा आनंद विहार टर्मिनल से 15 मई से 17 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को कुल 10 फेरों के लिए चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें शेड्यूल

    05113 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन छपरा से 15.45 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 15.57 बजे, मशरख से 16.47 बजे, दिघवा दुबौली से 17.19 बजे, थावे से 18.50 बजे, तमकुही रोड से 19.22 बजे, पडरौना से 19.55 बजे, कप्तानगंज से 21.20 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे, खलीलाबाद से 23.16 बजे, बस्ती से 23.44 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.10 बजे, बुढ़वल से 03.03 बजे, सीतापुर से 04.55 बजे, शाहजहांपुर से 07.02 बजे, बरेली से 08.00 बजे तथा मुरादाबाद से 10.00 बजे चलकर आनंद विहार टर्मिनल 14.25 बजे पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में 05114 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 16.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 19.00 बजे, बरेली से 21.10 बजे, शाहजहांपुर से 22.42 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 01.10 बजे, बुढ़वल से 03.17 बजे, गोंडा से 04.20 बजे, बस्ती से 05.50 बजे, खलीलाबाद से 06.27 बजे, गोरखपुर से 07.20 बजे, कप्तानगंज से 08.17 बजे, पडरौना से 08.57 बजे, तमकुही रोड से 09.32 बजे, थावे से 10.45 बजे, दिघवा दुबौली से 11.42 बजे, मशरख से 12.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 13.20 बजे चलकर छपरा 14.00 बजे पहुंचेगी।

    ट्रेन में लगाए जाएंगे 22 कोच

    इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो, सामान्य द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

    वाराणसी रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा-आनंद विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेन की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें-

    Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, फिर जम्मूतवी तक दौड़ेंगी 2 ट्रेनें; हरियाणा वालों को होगा बड़ा फायदा

    बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ने यात्रियों को कर दिया कन्फ्यूज, दो घंटे तक असमंजस में रहे पैसेंजर