Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, फिर जम्मूतवी तक दौड़ेंगी 2 ट्रेनें; हरियाणा वालों को होगा बड़ा फायदा

    Updated: Sun, 04 May 2025 01:36 PM (IST)

    Railway News रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए जम्मूतवी के लिए दो ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। जम्मू यार्ड में री-मॉडलिंग के कारण इन ट्रेनों को अमृतसर तक ही चलाया जा रहा था। संबलपुर एक्सप्रेस और टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अब जम्मूतवी तक जाएंगी जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। हरियाणा के यात्रियों को भी इससे फायदा होगा।

    Hero Image
    सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन में चढ़ते यात्री। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए जम्मू-टाटानगर व जम्मू-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन फिर जम्मूतवी स्टेशन तक कर दिया है। यह ट्रेन फिलहाल अमृतसर स्टेशन तक ही जाती थी। जम्मू मंडल के जम्मू यार्ड में चल रहे री-मॉडलिंग के कार्य के चलते ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 नवंबर के बाद से बदली थी व्यवस्था

    करीब साढ़े पांच महीने बाद दोनों ट्रेनों का परिचालन जम्मूतवी तक होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। जम्मू मंडल में री-मॉडलिंग के कार्य के चलते रेलवे ने 16 नवंबर 2024 से गाड़ी संख्या 18309-10 संबलपुर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 18101-02 टाटा नगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया था। जिसके बाद दोनों ट्रेनों का परिचालन अमृतसर स्टेशन तक ही किया जा रहा था।

    अभी अमृतसर से आगे नहीं जा रही थी ट्रेन

    ट्रेन के अमृतसर से आगे नहीं जाने से यात्रियों को जम्मू जाने के लिए अमृतसर से ट्रेन बदलनी पड़ रही थी। री-मॉडलिंग का कार्य पूरा होते ही रेलवे ने अब दोनों ट्रेनों का परिचालन जम्मूतवी स्टेशन तक कर दिया है। संबलपुर एक्सप्रेस व टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का सप्ताह में एक-एक दिन छोड़कर परिचालन किया जाता है।

    क्या रहेगा दोनों ट्रेनों का आने जाने का समय?

    एक दिन संबलपुर एक्सप्रेस चलती है तो दूसरे दिन टाटानगर एक्सप्रेस आती है। दोनों ट्रेनों के आने व जाने का समय एक ही है। दोनों ट्रेनों का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 5:12 व रात 10:10 बजे दो मिनट का ठहराव किया जाता है। इन ट्रेनों के अब जम्मू तक चलने से यात्रियों को अमृतसर से आगे जाने के लिए ट्रेन नहीं बदलनी पड़ेगी।

    इस संबंध में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया जम्मू मंडल में चल रहे जम्मू यार्ड री-मॉडलिंग का कार्य पूरा हो चुका है। अब संबलपुर एक्सप्रेस व टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन जम्मूतवी तक कर दिया है। यात्री अब इन ट्रेनों से सीधे जम्मू तक सफर कर सकेंगे।