Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ने यात्रियों को कर दिया कन्फ्यूज, दो घंटे तक असमंजस में रहे पैसेंजर

    वाआईपी ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस कहां-कहां रुकती है यह यात्रियों को मुंह जुबानी रटा होता है। ऐसे में ट्रेन किसी बिना स्टॉपेज वाले स्थान पर रुक जाए तो क्या होगा? ऐसा ही एक मामला बिहार के डेहरी स्टेशन से सामने आया। यहां तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन दो घंटे रुकी रही।

    By Prem Kumar Pathak Edited By: Akshay Pandey Updated: Sun, 04 May 2025 05:41 PM (IST)
    Hero Image
    तकनीकी खराबी के चलते डेहरी में दो घंटे रूकी रही वंदे भारत

    संवाद सहयोगी, डेहरी आनसोन: रोहतास। रेलवे संचरण लाइन में तकनीकी खराबी के कारण स्थानीय स्टेशन पर अप देवघर वाराणसी बंदे भारत एक्सप्रेस दो घंटे खड़ी रही। बगैर ठहराव के इस ट्रेन को अचानक रुकते देख आरपीएफ जवानों ने दौड़कर अटेंड किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर रुकी ट्रेन

    आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम के अनुसार प्लेटफार्म संख्या तीन पर अप वंदे भारत ट्रेन आकर अचानक खड़ी हो गई, जिसका ठहराव यहां नहीं है। ट्रेन को खड़ी होते देख आरपीएफ जवानों ने रेलकर्मियों के साथ दौड़ते हुए ट्रेन को अटेंड किया।

    कोच में भर गया धुआं 

    जांच के दौरान पाया कि उक्त ट्रेन के कोच संख्या सी-3 के ऊपर का पिंटो टूट कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उस कोच के यात्रियों से पूछने पर बताया गया कि सोननगर रेलवे स्टेशन के पास जब ट्रेन रफ्तार में थी, तो ट्रैक बदलते समय कुछ आवाज सुनाई दी और कुछ देर बाद उक्त कोच में धुआं भर गया, जिसकी सूचना चालक को दी गई।

    दो घंटे बाद हो सका परिचालन

    तब तक ट्रेन डेहरी स्टेशन पर पहुंच गई थी, जिसे चालक ने यहां रोक दिया। कर्षण विभाग के वरीय अनुभाग अभियंता आलोक कुमार ने अपने सहयोगी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पिंटो को कोच से अलग किया और ट्रेन दो घंटे बाद यहां से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान की।

    तिलैया जंक्शन पर कई लाइटें मिलीं बंद

    संवाद सूत्र, जागरण, हिसुआ। किउल-गया रेलखंड स्थित तिलैया जंक्शन महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। यहां से होकर गया, किउल व राजगीर की तरफ के लिए कई ट्रेनें चलती है। तिलैया जंक्शन पर यात्री सुविधाओं की पड़ताल को लेकर शनिवार की रात आठ से नौ बजे तक रात का रिपोर्टर के तहत यात्री सुविधाओं की पड़ताल की गई। जिसमें यह पाया गया कि यह स्टेशन पहले से अधिक विकसित हुआ है। यहां लगातार कई काम कराए जा रहे हैं।

    बाहरी परिसर बिल्कुल अंधेरा मय

    रात के आठ बजकर 10 मिनट पर तिलैया जंक्शन का बाहरी परिसर बिल्कुल अंधेरा मय था। बिजली नहीं रहने के कारण स्टेशन परिसर के बाहर सभी लाइट बंद थी। इससे वहां से गुजर रहे लोगों को दिक्कत हो रही थी। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गड्ढे खोदे हुए दिखे। कर्मचारियों ने बताया यात्रियों की सुविधा के लिए शेड बनाया जा रहा है।

    इक्का दुक्का यात्री ही ट्रेन पर सवार

    जल्द ही यहां पर शेड बनकर तैयार होगा। रात के 8:32 बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस खड़ी मिली। इक्का दुक्का यात्री ही ट्रेन पर सवार थे। इस बीच प्लेटफार्म पर भी कई लाइट बंद मिलीं। स्टेशन परिसर के पुरानी बिल्डिंग के बाहर झाड़ियाें का अंबार लगा। इस तरफ भी साफ-सफाई कराने की दरकार है।