NRHM Scam: प्रमोद ने घोटालों के पैसों से पत्नी प्रिया के नाम पर बनाई प्रॉपर्टी, ED की जांच में खुलासा
NRHM Scam पद का दुरुपयोग कर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) निधि के 9.39 करोड़ रुपये के गबन के आरोपित कोयला कारोबारी प्रमोद कुमार सिंह को रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर रही है। ईडी ने प्रमोद सिंह को रिमांड पर लेने के लिए जो आवेदन दिया उसमें बताया कि प्रमोद ने घोटाले को पैसों से अपनी पत्नी प्रिया और अन्य रिश्तेदारों के नाम पर प्रॉपर्टी बनाई है।

राज्य ब्यूरो, रांची। पद का दुरुपयोग कर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) निधि के 9.39 करोड़ रुपये के गबन के आरोपित कोयला कारोबारी प्रमोद कुमार सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है।
ईडी प्रमोद सिंह से लगातार पूछताछ कर रही है। इससे पूर्व ईडी ने प्रमोद कुमार सिंह को रिमांड पर लेने के लिए जो आवेदन दिया है, उसमें बताया है कि प्रमोद कुमार सिंह ने एनआरएचएम निधि की राशि को अपने, अपनी पत्नी प्रिया सिंह और अन्य रिश्तेदारों के नाम पर निवेश किया है।
ईडी ने बताया कि प्रमोद सिंह ने उनके नाम पर अचल संपत्तियां अर्जित की है। धनबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) झरिया सह जोड़ापोखर में अनुबंध के आधार पर प्रखंड खाता प्रबंधक के रूप में कार्यरत रहे प्रमोद कुमार सिंह के विरुद्ध सबसे पहले एसीबी धनबाद ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसके आधार पर ही ईडी ने पीएमएलए अधिनियम में जांच कर भ्रष्टाचार उजागर किया था।
पद का किया दुरुपयोग
ईडी ने जारी प्रेस बयान में बताया है कि आरोपित प्रमोद कुमार सिंह ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शशि भूषण प्रसाद (अब स्वर्गीय) के साथ मिलीभगत कर पद का दुरुपयोग किया।
उसने जिला स्वास्थ्य सोसाइटी के माध्यम से पीएचसी झरिया सह जोड़ापोखर को एनआरएचएम के तहत आवंटित 9.39 करोड़ रुपये (लगभग) की सरकारी राशि का दुरुपयोग करने के लिए अपने आधिकारिक पदों का दुरुपयोग किया।
यह धनराशि अवैध रूप से पीएचसी के दो आधिकारिक बैंक खातों और पीएचसी प्रबंधन सोसाइटी के एक बैंक खाते से प्रमोद कुमार सिंह, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के व्यक्तिगत बैंक खातों में स्थानांतरित की गई थी।
रिश्तेदारों के नाम पर भी अर्जित की संपत्तियां
उक्त राशि से प्रमोद कुमार सिंह ने अपने और अपनी पत्नी प्रिया सिंह के अलावा अन्य सहयोगियों के नाम पर कई चल-अचल संपत्तियां अर्जित की।
ईडी ने तलाशी के दौरान प्रमोद कुमार सिंह के आवासीय परिसर से चार महंगी लग्जरी गाड़ियां और 2.17 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी, साथ ही बैंक खाते में कुल 4 लाख रुपये की शेष राशि को फ्रीज कर दिया था।
इसके अलावा ईडी ने प्रमोद कुमार सिंह की पत्नी प्रिया सिंह की 1.63 करोड़ रुपये (लगभग) की अचल संपत्ति को गत वर्ष 30 अगस्त को अंतिम रूप से कुर्क किया था। इस मामले में ईडी की ओर से आगे की छानबीन जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।