Jharkhand Land Scam: झारखंड जमीन घोटाला मामले में आया नया मोड़, अब आरोपियों की यह मांग हो गई पूरी
झारखंड के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में नया मोड़ आया है। इस मामले में अब कुछ आरोपितों को पुलिस पेपर सौंप दिया गया है। शेष आरोपितों को 19 फरवरी को पुलिस पेपर सौंपा जाएगा। जेल में बंद आरोपितों की पेशी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। हेमंत सोरेन सहित कई आरोपित जमानत पर चल रहे हैं। हेमंत सोरेन की तरफ से भी हाजिरी लगाई गई है।

राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: ईडी कोर्ट ने बुधवार को बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले के कुछ आरोपितों को पुलिस पेपर (केस के दस्तावेज) सौंपा। शेष आरोपितों को अगली तिथि को पुलिस पेपर सौंपा जाएगा। अदालत ने इसके लिए 19 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। जेल में बंद आरोपितों की पेशी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।
जमानत पर चल रह आरोपितों की ओर से अधिवक्ता एवं सशरीर उपस्थित होकर हाजिरी दी। हेमंत सोरेन जमानत पर चल रहे हैं। उनकी ओर से वकील ने हाजिरी दी। मामले में हेमंत सोरेन, बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, झामुमो नेता अंतु तिर्की, सद्दाम, अफसर अली, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, इरसाद अख्तर, शेखर कुशवाह, हजारीबाग के कोर्ट कर्मी इरशाद, कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस के कर्मी तापस घोष और चौकीदार संजीत कुमार ने हाजिरी लगाई।
क्या है झारखंड का जमीन घोटाला
बता दें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर पद का इस्तेमाल कर जमीन हड़पने का आरोप लगा था। वहीं गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन को कई बार समन भेजा गया था। इस जमीन घोटाला में दो एंगल सामने आ रहा है। पहला रांची में सेना की जमीन का अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त तो वहीं दूसरा एंगल यह है कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए सेना की जमीन को बेचा गया। इस केस में रांची नगर निगम ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
जमीन घोटाले में 28 जून को मिली थी जमानत
बता दें कि झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार 28 जून 2024 को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में जमानत दे दी थी । न्यायमूर्ति रोंगोन मुखोपाध्याय की अदालत ने उन्हें नियमित जमानत दी। बता दें कि 13 जून को सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) और बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी होने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।