Jharkhand News: I.N.D.I.A की कमान किसे मिले? अब हेमंत सोरेन की झामुमो ने कर दिया क्लियर; सियासत हुई तेज
भाजपा विरोधी आईएनडीआईए में नेतृत्व को लेकर चल रहे घमासान के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि परिपक्व और अनुभवी नेता को गठबंधन की कमान दी जाए। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि नेतृत्व को लेकर सार्वजनिक प्लेटफार्म पर बात नहीं होनी चाहिए। अब झामुमो के इस बयान के बाद से सियासत तेज हो गई है।

प्रदीप सिंह, रांची। Jharkhand Political News: भाजपा विरोधी आईएनडीआईए में नेतृत्व को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच झारखंड में सत्तारूढ़ क्षेत्रीय दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने किसी का नाम लिए बगैर कहा है कि परिपक्व और अनुभवी नेता को गठबंधन की कमान दी जाए। नेतृत्व को लेकर सार्वजनिक प्लेटफार्म पर बात नहीं हो।
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के मुताबिक आईएनडीआईए के सारे घटक दल बैठकर इस मसले को लेकर उचित प्लेटफॉर्म पर बात करें। झामुमो का यह रुख ऐसे समय में महत्वपूर्ण है, जब कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर आईएनडीआईए के घटक दलों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं।
लालू और शरद पवार ने ममता का किया था समर्थन
हाल के दिनों में केंद्र में मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष की रणनीति पर गंभीर मतभेद उभरे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत कई नेताओं ने कहा है कि आईएनडीआईए का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंप देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आईएनडीआईए के प्रमुख घटक दलों में से एक है। राज्य में सत्ता में शानदार वापसी कर मोर्चा ने भाजपा विरोधी गठबंधन के भीतर अपनी धमक बढ़ाई है। मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आईएनडीआईए की शीर्षस्थ कोर कमेटी में भी हैं।
रांची में आयोजित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथग्रहण समारोह में 28 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल समेत प्रमुख भाजपा विरोधी नेताओं का जुटान हुआ था।
बेहतर समन्वय और तालमेल की कोशिश
ये भी पढ़ें
Champai Soren: बैठक में दिखा चंपई सोरेन का जलवा, अपने विधायकों से कह दी क्लियर कट बात; सियासत तेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।