Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Jobs 2025: झारखंड में नौकरी को लेकर जारी हुआ एक और नोटिफिकेशन, हर महीने मिलेंगे 63 हजार; पढ़ें डिटेल

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 08:18 PM (IST)

    झारखंड सरकार ने सुदूर क्षेत्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए टेंडर से चिकित्सक बहाल करने का निर्णय लिया है। 17 प्रखंडों में चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए चिकित्सकों से टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। बहाल चिकित्सा पदाधिकारियों को 63 हजार मासिक वेतन के अलावा नौ हजार रुपये वार्षिक परफारमेंस भत्ता और 30 हजार रुपये वार्षिक हार्ड टू रीच एरिया भत्ता मिलेगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार सुदूर क्षेत्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए टेंडर से चिकित्सक बहाल करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में 17 प्रखंडों में चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए चिकित्सकों से टेंडर आमंत्रित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें गढ़वा के रंका, नगरऊंटारी, भवनाथपुर, भंडरा, गिरिडीह के राधनवार, गोड्डा के मेहगामाा, गुमला के चैनपुर तथा रायडीह, जामताड़ा में नाला, लातेहार में महुआटांड़, पलामू में पांकी, पश्चिमी सिंहभूम में बंदगांव, गाेयलकेरा तथा जगन्नाथपुर प्रखंड सम्मिलित हैं।

    भवनाथपुर के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा अन्य सभी प्रखंडों में एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी।

    प्रत्येक केंद्र में एक चिकित्सा पदाधिकारी बहाल होंगे। बहाल चिकित्सा पदाधिकारियों को 63 हजार मासिक वेतन के अलावा नौ हजार रुपये वार्षिक परफारमेंस भत्ता देय होगा। साथ ही हार्ड टू रीच एरिया भत्ता के रूप में 30 हजार रुपये वार्षिक मिलेगा।

    एम्स देवघर में भी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

    • वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर (AIIMS देवघर) ने भी सीनियर रेजिडेंट के 104 पदों पर भर्ती निकाली है। DNB, MS/MD वाले उम्मीदवार 17 फरवरी तक या उससे पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
    • अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की राशि 3000 रुपये रखी गई है। वहीं, ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 1000 रुपये देना होगा।
    • इसके अलावा, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (सभी श्रेणियां)/महिलाएं (सभी श्रेणियां) अभ्यर्थियों को आवेदन की राशि देने की आवश्यकता नहीं है। इस नौकरी के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 45 वर्ष है।

    शैक्षणिक पदों के लिए साक्षात्कार 16 फरवरी को

    वहीं, झुमरीतिलैया (कोडरमा) में ग्रिजली विद्यालय के द्वारा शैक्षणिक पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन आगामी 16 फरवरी को ग्रिजली पब्लिक स्कूल परिसर में किया जाएगा।

    जानकारी देते हुए ग्रिजली विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता एवं प्राचार्या अंजना कुमारी ने बताया कि जो भी इच्छुक व्यक्ति ग्रिजली विद्यालय एवं ग्रिजली पब्लिक स्कूल में शिक्षक के रोजगार को पाना चाहते हैं, वैसे उम्मीदवारों के लिए यह साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है।

    यह साक्षात्कार 16 फरवरी को ग्रिजली पब्लिक स्कूल में सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। विद्यालय द्वारा पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, नर्सरी टीचर, टाइपिस्ट एवं विभिन्न प्रशासनिक पदों के रिक्त पद के लिए यह साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है।

    उन्होंने बताया की साक्षात्कार के दिन उम्मीदवारों के सुगम आगमन एवं प्रस्थान के लिए बस की सुविधा भी दी जा रही है जिसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्लॉक रोड झुमरीतिलैया से बस सुबह 10 बजे एवं 11 बजे तथा सुभाष चौक, झुमरीतिलैया से 10:15 बजे एवं 11:15 बजे ग्रिजली पब्लिक स्कूल के लिए प्रस्थान करेगी।

    उन्होंने बताया की उम्मीदवारों के लिए आवेदन फार्म ग्रिज़ली विद्यालय के वेबसाइट तथा उजाला काम्प्लेक्स, झुमरीतिलैया स्थित प्रधान कार्यालय में उपलब्ध है।

    उम्मीदवारों को प्रशिक्षित और अनुभवी होना चाहिए और अंग्रेजी भाषा में पारंगत होना चाहिए। साक्षात्कार के दिन उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म, मूल दस्तावेज़, शैक्षिक दस्तावेजों की फोटोकॉपी, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लेकर उपस्थित होना है।

    इस अवसर पर प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बी डी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में जल्द निकलने वाली है बंपर भर्ती, CM नीतीश कुमार ने कर दिया एलान

    SBI स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई

    comedy show banner
    comedy show banner