Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई

    एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 150 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आज यानी 3 फरवरी 2025 तक भरा जा सकता है। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। ऑनलाइन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 03 Feb 2025 10:13 AM (IST)
    Hero Image
    SBI SCO Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 3 फरवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आज के बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। ऑनलाइन फॉर्म SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए और आईआईबीएफ से फॉरेक्स (मुद्रा) में सर्टिफिकेट होना चाहिए एवं संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष कार्य का अनुभव होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 23 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    कैसे करें आवेदन

    • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर करियर में जाएं।
    • अब भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
    • पहले क्लिक फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को इस शुल्क में छूट दी गई है अर्थात इस कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवार इसमें शामिल होने के लिए निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल चेक करने के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- SCL Assistant Recruitment 2025: सेमी कंडक्टर लेबोरेटरी असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, ग्रेजुएट अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई