JPSC: सिविल जज नियुक्ति मुख्य परीक्षा को लेकर आ गया नया अपडेट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मुख्य परीक्षा अगले महीने आयोजित कर सकता है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से आवेदन और प्रमाणपत्र मांगे हैं जिसकी अंतिम तिथि 13 मई है। रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होने पर ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और जन्मतिथि से प्राप्त किया जा सकता है। यह परीक्षा 138 पदों के लिए हो रही है।

राज्य ब्यूरो, रांची। सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मुख्य परीक्षा के आयोजन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा यह परीक्षा अगले माह में आयोजित की जा सकती है।
फिलहाल आयोग ने इसकी प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों से पूर्व में किए गए आवेदन तथा प्रमाणपत्रों की प्रतियां मांगी है। इसके लिए 13 मई तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, इस नियुक्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करने वाले तथा 10 मार्च 2024 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों को पूर्व में समर्पित ऑफलाइन आवेदन एवं आवश्यक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति अथवा ऑनलाइन आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिंटेड स्वहस्ताक्षरित प्रति के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
साथ ही ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल से 13 मई तक शाम पांच बजे तक निबंधित डाक, स्पीड पोस्ट, हाथों-हाथ के माध्यम से आयोग को भेजना होगा। वैसे अभ्यर्थी जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि डालकर ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
इस तरह प्राप्त करें रजिस्ट्रेशन नंबर
जिन सफल अभ्यर्थियों के पास रजिस्ट्रेशन नबंर नहीं है या भूल गए हैं, वे अपना ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर तथा जन्म तिथि डालकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
बताते चलें कि आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम पिछले वर्ष 22 जुलाई को ही जारी किया था, लेकिन अभी तक मुख्य परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है।
अब आयोग ने शीघ्र ही मुख्य परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके माध्यम से झारखंड न्यायिक सेवा के तहत सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के कुल 138 पदों के विरुद्ध नियुक्ति होनी है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।