Jharkhand News: बदल जाएगी नेतरहाट विद्यालय के एडमिशन की प्रक्रिया, आ गया नया अपडेट
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन आज बैठक करेंगे। इस बैठक में नेतरहाट आवासीय विद्यालय में पूर्व की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमावली में संशोधन होगा। इसी के लिए कमेटी का भी गठन किया जाएगा जो नियमावली में संशोधन को लेकर प्रस्ताव देगी। विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर भी बैठक में चर्चा होगी तथा इसमें आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, रांची। नेतरहाट आवासीय विद्यालय में पूर्व की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने तथा अच्छा शैक्षणिक माहौल तैयार करने के लिए नियमावली में संशोधन होगा। इसे लेकर कमेटी गठित की जाएगी, जो नियमावली में संशोधन को लेकर प्रस्ताव देगी।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में आज मंगलवार को होने वाली बैठक में न केवल नेतरहाट के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने पर मंथन होगा, बल्कि इसमें कमेटी के गठन का भी निर्णय लिया जाएगा।
यह कमेटी नियमावली में संशोधन को लेकर आम नागरिकों से मंगाए गए सुझावों पर भी विमर्श कर अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को करेगी।
विभागीय मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए वर्तमान प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया में संशोधन पर भी निर्णय लिया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा पर उठते रहे हैं सवाल
हाल के वर्षों में इसकी प्रवेश परीक्षा पर सवाल उठते रहे हैं। विद्यालय में नामांकन के लिए योग्य विद्यार्थियों का चयन हो सके तथा प्रवेश परीक्षा पूरी तरह कदाचार रहित और विवादाें से परे संपन्न हो, प्रवेश परीक्षा का निर्धारण इसे ध्यान में रखकर किया जाएगा।
विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर भी बैठक में चर्चा होगी तथा इसमें आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में पिछले वर्ष नौ सितंबर को तत्कालीन विभागीय मंत्री बैद्यनाथ राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की भी समीक्षा की जाएगी।
इस बैठक में विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आदित्य रंजन, पलामू के आयुक्त, लातेहार के उपायुक्त, विद्यालय के प्राचार्य आदि सम्मिलित होंगे। बताते चलें कि इस आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन होता है। पूर्व में विद्यालय जैक से संबद्ध था। अब इसे सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त है।
एक साथ छह पोर्टल लांच करेंगे सीएम हेमंत सोरेन
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज प्रोजेक्ट भवन में एक साथ छह पोर्टल लांच करेंगे। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा तैयार इन पोर्टल के उद्धाटन के अवसर पर विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इनमें शिक्षकों एवं कर्मियों के वेतन निर्धारण को लेकर तैयार पोर्टल के अलावा लर्निंग मैनजमेंट सिस्टम, मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना, अप्रेंटिसशिप, निजी विश्वविद्यालय तथा वित्त रहित अनुदान पोर्टल सम्मिलित है।
मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना, अप्रेंटिसशिप, निजी विश्वविद्यालय तथा वित्त रहित अनुदान पोर्टल के माध्यम से संबंधित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना संभव हो सकेगा। आवेदन की स्वीकृति से संबंधित सभी प्रक्रियाएं भी ऑनलाइन होंगी।
वहीं, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल से जुड़कर विद्यार्थी दूसरे संस्थानों में संचालित की गई कक्षाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकेंगे। इससे उन्हें अच्छे शिक्षकों की कक्षाओं का लाभ मिल पाएगा। पोर्टल की लांचिंग के साथ मानकी मुंडा छात्रवृत्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
इधर, विश्वविद्यालय एवं कॉलेज शिक्षकों एवं कर्मियों के वेतन निर्धारण के लिए भी पोर्टल की लांचिंग से इसके सभी कार्य ऑनलाइन होंगे। इससे वेतन निर्धारण का कार्य समय पर होगा तथा इसमें पारदर्शिता भी आएगी।
यह भी पढ़ें-
Sabji Ki Kheti: झारखंड में इस खेती से मालामाल हो सकते हैं किसान, बड़े स्तर पर मिल रही ट्रेनिंग
छात्रों के लिए खुशखबरी! बरियातू फार्मेसी इंस्टीट्यूट में शुरू होगा बी फार्मा कोर्स, जानें पूरी डिटेल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।