Jharkhand News: मेडिकल में दाखिले के लिए नए सिरे से जारी हुई मेरिट लिस्ट, इस डेट तक होगा एडमिशन
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने एमबीबीएस बीडीएस और बीएचएमएस में नामांकन के लिए संशोधित मेधा सूची जारी की है। साबिर अंसारी सिद्धार्थ और गासिया फिरदौस शीर्ष तीन स्थानों पर हैं। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी के निर्देशानुसार नए आवेदकों को शामिल किया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण 16 अगस्त तक चलेगा और नामांकन 19 से 25 अगस्त तक होंगे।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएचएमएस में नामांकन के लिए नए सिरे से राज्य मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया है।
इस राज्य मेधा सूची में भी साबिर अंसारी, सिद्धार्थ तथा गासिया फिरदौस क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे हैं।
पर्षद ने मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी के निर्देश काउंसिलिंग कार्यक्रम में संशोधन किया है, जिसके तहत नए सिरे से राज्य मेधा सूची का प्रकाशन किया गया।
इसमें सात अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करनेवाले नीट-यूजी उत्तीर्ण उन अभ्यर्थियों को भी सम्मिलित किया गया जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया था।
पर्षद द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, शनिवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा विकल्पों के भरने की प्रक्रिया पूरी होगी, जो 16 अगस्त तक चलेगी।
18 से 24 अगस्त तक सीटों का आवंटन होगा तथा 19 से 25 अगस्त तक आवंटित संस्थानों में नामांकन होगा।
यह भी पढ़ें- विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति को ले JPSC से मांगा जवाब, जानिए कौन-कौन से पद खाली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।