Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET PG काउंसलिंग 2024 का कट-ऑफ पर्सेंटाइल घटा, इन स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 10:51 AM (IST)

    NEET PG 2024 Counselling नीट पीजी क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को कम कर दिया गया है। अब पीजी मेडिकल में सामान्य श्रेणी के लिए 15 परसेंटाइल में नामांकन होगा। वहीं ओबीसी एससी और एसटी के लिए 10 परसेंटाइल ही आवश्यक हैं। रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इसका फायदा मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जेसीईसीईबी ने तीसरी काउंसलिंग शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पीजी मेडिकल में नामांकन के लिए कट-ऑफ परसेंटाइल किया गया कम

    राज्य ब्यूरो, रांची। पीजी मेडिकल में नामांकन के लिए अब नीट पीजी में न्यूनतम 15 परसेंटाइल ही अनिवार्य होगा। ओबीसी, एससी, एसटी तथा दिव्यांग श्रेणी के लिए इस परीक्षा में 10 परसेंटाइल ही अनिवार्य होगा। केंद्र की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने पीजी मेडिकल में नामांकन के लिए कट-ऑफ परसेंटाइल कम कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाली सीटों को भरने के लिए फैसला

    राज्य के मेडिकल कालेजों में पीजी मेडिकल में नामांकन हो चुका है, इसलिए रिक्त रह गई सीटों पर नामांकन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इसका लाभ मिलेगा।

    मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा परसेंटाइल कम किए जाने की अधिसचूना जारी हो गई है। इसके बाद राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेजों में रिक्त रह गई सीटों पर नामांकन के लिए तीसरी काउंसलिंग आयोजित करने के निर्देश झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को दिए हैं।

    तीसरी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू

    पर्षद ने तीसरी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    • रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए इच्छुक आवश्यक परसेंटाइल प्राप्त करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पर्षद की वेबसाइट पर 14 जनवरी तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
    • पूर्व में आवेदन कर चुके तथा दूसरी काउंसलिंग के तहत राज्य मेधा सूची में सम्मिलित उम्मीदवारों के लिए फार्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी।

    सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों का कट-ऑफ

    बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए नीट पीजी-2024 का कट-ऑफ परसेंटाइल को 50 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी के लिए कट-ऑफ परसेंटाइल को 40 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है।

    गढ़वा : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से एसडीओ की अपील

    राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा क्षेत्र के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अच्छे और सकारात्मक कार्यों में अपनी पूरी ऊर्जा लगाएं।

    विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से उन्होंने अपील की कि वे पूरे मनोयोग से अपने अध्ययन पर ध्यान दें। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसकी बदौलत वे न केवल अपना जीवन स्तर ऊंचा कर सकते हैं, बल्कि अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

    उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान यदि उन्हें कहीं से भी कोई दिक्कत होती है तो वे इस संबंध में अपने शिक्षकों, अपने प्रखंड के पदाधिकारियों से छात्र-छात्राओं के कल्याण हेतु चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। वे चाहें तो कभी भी अनुमंडल कार्यालय आकर उनसे भी मिल सकते हैं।

    उन्होंने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी गढ़वा का युवावर्ग हमेशा से आगे रहा है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि अच्छी सोच के सामाजिक कार्यकर्ता युवा आगे भी समाज हित में एकजुट होकर ऐसे ही अच्छे-अच्छे कार्य करते रहेंगे।

    ये भी पढ़ें

    छात्राओं की शर्ट उतरवाने का मामला... स्कूल पहुंची जांच टीम, प्रिंसिपल रूम सील; यहां जानें अब तक क्या क्या हुआ?

    Jharkhand सरकार के कर्मचारियों को CM सोरेन का तोहफा, स्वास्थ्य बीमा योजना को दी मंजूरी; मिलेगा 10 लाख तक का कवरेज