Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्राओं की शर्ट उतरवाने का मामला... स्कूल पहुंची जांच टीम, प्रिंसिपल रूम सील; यहां जानें अब तक क्या क्या हुआ?

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 09:50 PM (IST)

    Jharkhand News In Hindi झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) ने कार्मल स्कूल डिगवाडीह में दसवीं की छात्राओं से कथित रूप से शर्ट उतरवाने के मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है। झालसा के निर्देश पर डालसा की आठ सदस्यीय जांच टीम ने मामले की जांच की और अपनी रिपोर्ट झालसा को सौंप दी है। सोमवार को इस मामले पर सुनवाई होगी।

    Hero Image
    स्कूल में शिकायत करने पहुंचे अभिभावक। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद के डिगवाडीह में स्थित कार्मेल स्कूल में कथित तौर पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के मामले पर झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने स्वतः संज्ञान लेकर पूरे प्रकरण की जांच का निर्देश दिया है।

    झालसा के निर्देश के आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने आठ सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।

    रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के प्रमुख कुमार विमलेंदु के नेतृत्व में एक टीम इस मामले की छानबीन में जुटी है। 

    इसमें डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक काउंसिल मुस्कान चोपड़ा, सहायक अरुण कुमार, राजेश सिंह, हेमराज चौहान, अनामिका सिंह, रविंदर शर्मा तथा जोड़ापोखर थाने के एसआइ कोलेश्वर राम ने कार्मेल स्कूल जाकर छानबीन की।

    इस दौरान टीम ने छात्राओं, उनके अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से बातचीत की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित करने के उद्देश्य से प्राचार्य का कक्ष सील कर दिया गया। यह रिपोर्ट झालसा को प्रेषित कर दी गई है। सोमवार को इस पर सुनवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला

    बताते चलें कि कार्मेल स्कूल में 10वीं की छात्राओं ने गुरुवार को पेन डे मनाया था। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे की शर्ट पर बधाई संदेश, मन के भाव व परीक्षा परिणाम के लिए बेस्ट ऑफ लक लिखा।

    इसे स्कूल प्रबंधन ने अनुशासनहीनता करार दिया। आरोप है कि छात्रों तथा छात्राओं की शर्ट उतरवा दी गई और उन्हें ब्लेजर पहनने के लिए कहा गया।

    घर पहुंचने पर जब छात्राओं ने अभिभावकों को जानकारी दी तो वे भड़क गए। उन्होंने इसे शर्मनाक करार दिया। इसके बाद अभिभावकों ने शनिवार को धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा से अभिभावकों ने शिकायत की।

    झरिया विधायक रागिनी सिंह ने भी उपायुक्त को इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की। शनिवार को उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम राजेश कुमार व डीईओ निशु कुमारी जांच के लिए स्कूल पहुंचे थे। प्रकरण की प्रशासनिक जांच की जा रही है। 

    कार्मल मामले पर कार्रवाई नहीं, तो होगा आंदोलन : भाजयुमो

    उधर, कार्मेल स्कूल डिगवाडीह मामले पर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा ने आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने अनुशासन के नाम पर अमानवीयता की हद पार कर दी है।

    इस कृत्य के कारण छात्राओं को मानसिक पीड़ा हुई है। प्रिंसिपल की गिरफ्तारी जरूरी है। कहा कि मामले को प्रशासन ने यदि गंभीरता से नहीं लिया, तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

    यह भी पढ़ें-

    Dhanbad: 10वीं की छात्राओं से शर्ट किसने उतरवाई? प्रिंसिपल ने बवाल मचने पर दी सफाई, CCTV फुटेज उठाएगी पर्दा

    Dhanbad: पेन डे मना रही थी छात्राएं, प्रिंसिपल ने उतरवा दी शर्ट; जमकर मचा बवाल