Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: 10वीं की छात्राओं से शर्ट किसने उतरवाई? प्रिंसिपल ने बवाल मचने पर दी सफाई, CCTV फुटेज उठाएगी पर्दा

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 12:20 PM (IST)

    कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पेन डे मना रही छात्राओं की शर्ट उतरवा दी गई। इस मामले में लोगों ने प्राचार्या के खिलाफ प्रदर्शन कर सजा की मांग की है। वहीं मामले की जांच करने एसडीएम राजेश कुमार और शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखे। जांच के बाद घटना का खुलासा होगा।

    Hero Image
    निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार और शिक्षा विभाग के अधिकारी

    संस, अलकडीहा। कार्मल स्कूल डिगावाडीह में स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्राओं के कपड़े उत्तरवाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले को लेकर शनिवार की शाम दर्जनों महिलाओं और युवाओं ने लोदना मोड़ में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं भाजपा के तत्वावधान में कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर देवश्री का पुतला फूंका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना की निंदा की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने तथा दोषी शिक्षकों एवं स्कूल प्रबंधन पर जिला प्रशासन से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की।

    कहा कि प्राचार्या की कृत्य से छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। मौके पर भाजपा नेत्री बाबी पांडेय, रीता चौधरी, सरिता सिंह, ममता देवी, ममता सिंह, नागेंद्र सिंह, डीसु रवानी आदि थे।

    एसडीएम ने देखे सीसीटीवी फुटेज

    कार्मल स्कूल डिगवाडीह में छात्राओं की शर्ट उतरवा देने के मामले में एसडीएम राजेश कुमार अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे। कहा कि अभी जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद कुछ कह सकेंगे।

    सोमवार को अभिभावकों के सामने भी इसे देखेंगे। इस मामले की रिपोर्ट डीसी को सौंपेंगे। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका रानी, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम आदि मौजूद थे।

    पूर्व विधायक ने किया पोस्ट

    झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि कार्मल स्कूल डिगवाडीह में विद्यालय प्रबंधन की हरकत से हतप्रभ हैं।

    स्कूल के आखिरी दिन पेन डे का हमारी सबसे अच्छी यादों में स्थान होता है और यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है। स्कूल द्वारा की गई प्रताड़ना इन बच्चों के लिए आजीवन एक भयावह स्वप्न से कम नहीं है।

    कार्मल स्कूल मामले में कांग्रेसियों ने की कार्रवाई की मांग

    कार्मल स्कूल डिगवाडीह प्रकरण में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने बयान जारी कर प्रशासन से अविलंब उचित कार्रवाई की मांग की है। ऐसे न होने स्कूल के समक्ष आंदोलन करने की बात कही।

    कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने कहा कि असंवैधानिक दंड के रूप में आमानवीय प्रताड़ना निंदनीय है। प्रशासन अविलंब जांच कर दोषियों पर कानून सम्मत कार्रवाई करें। पूर्व छात्र नेता एवं युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ऋषिकांत यादव ने निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की।

    झारखंड अभिभावक महासंघ ने उपायुक्त से की शिकायत

    कार्मल स्कूल डिगवाडीह प्रकरण में झारखंड अभिभावक संघ ने शनिवार को उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा। इसमे कहा कि छात्राओं के साथ स्कूल का व्यवहार ठीक नहीं था। यह बच्चियों के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ है।

    इसके लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी बने अन्यथा 14 जनवरी को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया जाएगा। इस दौरान संघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह, महासचिव मनोज मिश्रा, दिलीप सिंह ने मांगपत्र सौंपा।

    कार्मल स्कूल डिगवाडीह की घटना समाज को शर्मसार कर देने वाली है। स्कूल प्रशासन अपने हिटलर साही दिखाने के लिए बच्चों को ऐसी सजा दे सकता है विश्वास नहीं होता। जिला प्रशासन से मांग है की जांच को ठंडे बस्ते में ना डाल त्वरित कार्यवाही करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो।

    लोकेश अग्रवाल, महासचिव, बैंक मोड़ चेंबर

    सभी आरोप निराधार है। यहां पढ़ने वाली हमारी भी बच्चियां है, क्या हम इनके साथ ऐसा कर सकते है। छात्राओं को अच्छी शिक्षा देते हैं, अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि हम छात्राओं को सामाजिक स्तर पर अपमानित करेंगे। छात्राएं पूरा ध्यान बोर्ड परीक्षा पर लगाएं। स्कूल का पूरा सहयोग रहेगा। अभिभावक भी स्कूल प्रबंधन के समक्ष अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र है।

    सिस्टर देवश्री, प्राचार्या

    कार्मल स्कूल, डिगबाडीह।

    ये भी पढ़ें

    Dhanbad: पेन डे मना रही थी छात्राएं, प्रिंसिपल ने उतरवा दी शर्ट; जमकर मचा बवाल

    झरिया विधायक रागिनी के कार्यालय में भगोड़े देवर ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस