Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: पेन डे मना रही थी छात्राएं, प्रिंसिपल ने उतरवा दी शर्ट; जमकर मचा बवाल

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 11:53 PM (IST)

    धनबाद के कार्मल स्कूल डिगवाडीह में दो दिन पहले छात्राओं ने पेन डे मनाया था। इस मामले में कई अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने ब्लेजर पहनने दिया पर छात्राओं की शर्ट उतरवा दी। धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा से इसकी लिखित शिकायत की है। तत्काल डीसी ने एसडीएम राजेश कुमार व डीईओ निशु कुमारी को जांच के निर्देश दिए।

    Hero Image
    धनबाद में एक स्कूल में प्रिंसिपल ने छात्राओं के शर्ट उतरवा दी।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, धनबाद।  कार्मल स्कूल डिगवाडीह में दो दिन पहले छात्राओं ने पेन डे मनाया था। एक दूसरे की शर्ट पर बधाई संदेश, मन के भाव व परीक्षा के लिए बेस्ट आफ लक लिखा। इस मामले में कई अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने ब्लेजर पहनने दिया पर छात्राओं की शर्ट उतरवा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

    धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा से इसकी लिखित शिकायत की है। तत्काल डीसी ने एसडीएम राजेश कुमार व डीईओ निशु कुमारी को जांच के निर्देश दिए। डीसी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की टीम कार्मल स्कूल डिगवाडीह पहुंची।

    स्कूल की CCTV खंगाली गई

    एसडीएम एवं डीईओ ने सीसीटीवी खंगाला, अभिभावकों के आरोपों के मद्देनजर प्राचार्या से पूछताछ की। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कह सकेंगे। सोमवार को अभिभावकों के सामने सीसीटीवी फुटेज देखेंगे। इस मामले की रिपोर्ट डीसी को सौंपेंगे।

    बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका रानी, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लीला उपाध्याय, प्रभारी अंचलाधिकारी अभय सिन्हा, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा भी उपस्थित थे।

    प्रिंसिपल ने क्या कहा?

    स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर देवश्री ने कहा," ये सभीआरोप निराधार हैं। यहां पढ़ने वाली हमारी भी बच्चियां हैं, क्या हम इनके साथ ऐसा कर सकते हैं। छात्राओं को अच्छी शिक्षा देते हैं, अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि हम छात्राओं को सामाजिक स्तर पर अपमानित करेंगे।

    छात्राएं पूरा ध्यान बोर्ड परीक्षा पर लगाएं। स्कूल का पूरा सहयोग रहेगा। ऐसा नहीं है कि शिकायत कर दी है तो हम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करेंगे। अभिभावक भी स्कूल प्रबंधन के समक्ष अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand: आउटसोर्सिंग में रैयत और कंपनी समर्थक भिड़े, 100 राउंड फायरिंग और बमबाजी

    comedy show banner
    comedy show banner