Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी रांची गई नहीं...फिर भी घर पर पहुंचा ई-चालान, नोटिस देखकर चकराया वाहन मालिक का माथा; ऐसे पकड़ में आया सारा खेल

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 06:27 PM (IST)

    Jharkhand News एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर के कई वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं जिससे असली वाहन मालिकों को परेशानी हो रही है। रांची में एक व्यक्ति को बिना रांची गए ही ई-चालान का नोटिस मिला क्योंकि उसी नंबर की एक और बाइक रांची में चल रही थी। पीड़ित ने डीटीओ से शिकायत कर चालान निरस्त करने की मांग की है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, ओरमांझी। रांची जिले में एक रजिस्ट्रेशन नंबर के कई वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं। इससे वास्तविक वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसा ही एक घटना मेसरा थाना क्षेत्र निवासी भरत खड़गा के साथ हुई।

    उसका नीले-पीले रंग की हीरो कंपनी की बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच01डीवाई-7823 है। उसी नंबर की एक लाल रंग की अपाची बाइक रांची में भी है।

    ऐसे मिली जानकारी

    यह जानकरी उसे तब हुई जब रतन पीपी चौक अंजुमन प्लाजा लेन रांची के पास का ई-चलान का नोटिस उसके पास पहुंचा। जबकि, वह रांची गया ही नहीं था।

    बताया गया कि वह पंखुड़ी केयर सेंटर का कर्मी है और जिस दिन व समय का उसका चालान कटा है, उस दिन उसकी बाइक पंखुड़ी केयर सेंटर के पास ही खड़ी थी। उसने इस संबंध में डीटीओ से शिकायत करते हुए चालान निरस्त करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन जांच अभियान में 61 लोगों पर कार्रवाई

    • उधर, चाईबासा में सड़क सुरक्षा तथा अपराध नियंत्रण को प्रभावकारी बनाने के लिए सोमवार को पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया।
    • इस दौरान, बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, रैश ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट व अनाधिकृत वाहन चालकों के साथ नशे में वाहन चलाने वालों की जांच की गई।
    • जांच अभियान के दौरान विभिन्न थानान्तर्गत कुल 683 दो पहिया एवं 456 चार पहिया वाहनों की जांच करते हुए 44 बिना हेलमेट, 15 बिना ड्राइविंग लाइसेंस, 02 तीन सवारी के दो पहिया वाहनों पर विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए कुल 1 लाख 21 हजार रुपये चालान काटा गया।
    • साथ ही लोगों से ट्रैफिक नियम पालन की अपील के साथ-साथ ड्राइवरों को संयम के साथ ड्राइविंग के लिए जागरूक किया गया।

    वाहन चेकिंग अभियान में 12 वाहन जब्त

    इसके अलावा, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देशानुसार ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद करने के नेतृत्व में मंगलवार को सद्दीक मंजिल चौक पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

    इस क्रम में सौ से अधिक वाहनों के कागजात, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस,एवं हेलमेट की जांच की गई। जिसमें करीब 12 दो पहिया वाहन चालक जरूरी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके या बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते हुए पकड़े गए।

    पकड़े गए सभी वाहन को जब्त करते हुए शहर थाना परिसर में लगाते हुए सभी वाहन के चालान काटकर डीटीओ कार्यालय भेज दिया गया है।

    वाहन चालकों को निर्देश दिया गया कि डीटीओ कार्यालय में पहुंचकर चलान की राशि जमा करें। जबकि ऑटो चालकों को अपने आटो पर रुट लिखने का निर्देश दिया।

    ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने बताया कि लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

    उन्होंने कम उम्र के बच्चे के अभिभावक से अपील की कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को बाइक नहीं दे। आए दिन दुर्घटना का शिकार नाबालिक ही ज्यादा हो रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि इस तरह के वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। मौके पर यातायात पुलिस के जवान मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-

    सावधान! झारखंड के इस शहर में बच्चों को सिगरेट-गुटखा बेचना पड़ेगा भारी, होगी 7 साल की जेल

    नौवीं के 5 लाख छात्रों को नहीं मिला एडमिट कार्ड, इस साल कैसे देंगे परीक्षा?