Jharkhand News: नौवीं के 5 लाख छात्रों को नहीं मिला एडमिट कार्ड, इस साल कैसे देंगे परीक्षा?
झारखंड में छात्रों का भविष्य इन दिनों अधर पर लटक गया है। 18 जनवरी को चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जैक को अपने नए चेयरमैन का इंतजार है। जैक चेयरमैन ना होने के कारण नौवीं कक्षा के 4.77 लाख छात्रों का प्रवेश पत्र जारी नहीं हो सका है। जल्द ही चेयरमैन की नियुक्ति नहीं होती है तो परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ सकती है।

जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) अब बिना चेयरमैन के चल रहा है। इसी वजह से सोमवार को नौवीं की परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। नौवीं के 4.77 लाख परीक्षार्थी प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर पाए, जिसे तकनीकी कारण बताकर किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र नहीं दिया गया।
इसके बाद अब नौंवी की होने वाली परीक्षा पर ही संशय की स्थिति बनी हुई है। 18 जनवरी को चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो का कार्यकाल समाप्त हो गया।
जिसके बाद जैक नियमावली के अनुसार बिना चेयरमैन के किसी भी तरह के परीक्षा का आयोजन किया ही नहीं जा सकता। मालूम हो कि आठवीं कक्षा का प्रवेश पत्र पहले ही परीक्षार्थियों को मिल चुका है, लेकिन परीक्षा समय पर हो, इसको लेकर संशय बना हुआ है।
इस व्यवस्था के बाद अगर विभाग की ओर से जल्द नए चेयरमैन की नियुक्ति नहीं की जाती है तो आठवीं, नौवीं, दसवीं और 12वीं की परीक्षा की तिथि बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। परीक्षा 28 जनवरी से शुरू हो रही है।
परीक्षा तिथियों में पहली परीक्षा आठवीं की 28 जनवरी को होगी, नौवीं की 29 जनवरी से शुरू हो रही है और 10वीं और 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हो रही है। अभी 11वीं परीक्षा के लिए फार्म भरे जा रहे हैं।
दसवीं के लिए 4.33 लाख और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 3.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।
बिना चेयरमैन के नहीं हो पाएंगे गोपनीय कार्य
परीक्षा पूरी तरह से गोपनीयता के साथ आयोजित की जाती है। जिसमें प्रश्न पत्र एकत्र कर परीक्षा केंद्रों में भेजने से लेकर परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका के लाने तक की व्यवस्था को गुप्त रखा जाता है।
सूत्रों के अनुसार परीक्षा में उपयोग होने वाली एजेंसी के चयन से लेकर उसकी जानकारी तक गुप्त रखी जाती है, जो पूरे आयोजन के लिए जिम्मेदार होती है। दूसरी ओर परीक्षा में जो भी व्यय होता है उसे लेकर वित्तीय शक्ति चेयरमैन के पास ही होती है, जिनके अनुमति के बाद ही परीक्षा आयोजन के लिए राशि खर्च होती है।
ऐसे में अभी सभी महत्वपूर्ण परीक्षा आयोजित होने वाली है, जिसमें मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होने वाली है। इन सभी का भी प्रवेश पत्र बिना चेयरमैन की मौजूदगी में जारी नहीं हो पाएगा।
विभाग ने पहले ही मंत्री को भेजी है संचिका
विभाग ने जैक अध्यक्ष व उपाधीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने संबंधित कागजात शिक्षा मंत्री को पहले ही भेज दिया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद ही नए अध्यक्ष के चयन की प्रकिया शुरू होगी।
लेकिन जिस तरह से विलंब हो रहा है उससे नजदीक आ रही परीक्षा प्रभावित होने के आसार हैं। अब मंत्री के फैसले का सभी को इंतजार है।
यह भी पढ़ें-
सावधान! झारखंड के इस शहर में बच्चों को सिगरेट-गुटखा बेचना पड़ेगा भारी, होगी 7 साल की जेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।