Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पांच जिलों के पॉलिटेक्निक कॉलेज में होने जा रहा नया काम, छात्र-छात्राओं को मिलेगी एक और सुविधा

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 03:51 PM (IST)

    Ranchi News रांची पॉलिटेक्निक सहित राज्य के पांच पॉलिटेक्निक संस्थानों में इनोवेशन एंड साइंस हब की स्थापना होगी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इनोवेशन एवं हब की स्थापना को लेकर भवन निर्माण की जिम्मेदारी झारखंड भवन निर्माण कॉरपोरेशन को सौंपी है। राज्य के पांच जिलों के पॉलिटेक्निक संस्थानों में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की संस्था नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम (NCSM) के सहयोग से किया जाएगा।

    Hero Image
    राज्य के पांच पॉलिटेक्निक संस्थानों में बनेंगे इनोवेशन एंड साइंस हब। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, रांची। रांची पॉलिटेक्निक सहित राज्य के पांच पॉलिटेक्निक संस्थानों में इनोवेशन एंड साइंस हब की स्थापना होगी। इनमें छात्र-छात्राएं डिप्लोमा की पढ़ाई के साथ-साथ विज्ञान प्रावैधिकी में नए आइडिया को सीखेंगे और उसे मूर्त रूप देंगे।

    उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इनोवेशन एवं हब की स्थापना को लेकर भवन निर्माण की जिम्मेदारी झारखंड भवन निर्माण कॉरपोरेशन को सौंपी है। कॉरपोरेशन ने इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    राज्य के पांच जिलों के पॉलिटेक्निक संस्थानों में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की संस्था नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम (एनसीएसएम) के सहयोग से किया जाएगा।

    इनमें रांची स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, सिमडेगा, खरसावां एवं जगन्नाथपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान तथा जमशेदपुर स्थित महिला राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान सम्मिलित हैं।

    इनोवेशन एवं हब की स्थापना के लिए संबंधित पॉलिटेक्निक संस्थानों में भवन का निर्माण राज्य सरकार द्वारा अपने खर्च पर कराया जाएगा। वहीं, आवश्यक उपकरण के लिए 50 प्रतिशत राशि एनसीएसएम द्वारा दिया जाएगा। शेष 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर एनसीएसएम के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है। रांची स्थित साइंस सेंटर, चिरौंदी में एनसीएसएम के सहयोग से पहले ही इनोवशन एंड साइंस हब की स्थापना की जा चुकी है। यह बनकर तैयार है।

    शीघ्र ही विभागीय मंत्री द्वारा इसका उद्धाटन किया जाएगा। रांची साइंस सेंटर में इनोवशन एंड साइंस हब का निर्माण 1.80 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। इसमें 90 लाख रुपये एनसीएसएम द्वारा उपलब्ध कराए गए, जबकि इतनी ही राशि राज्य सरकार ने खर्च की है। इसमें भवन एवं उपकरण दोनों की लागत सम्मिलित हैं।

    इनोवेशन एंड साइंस हब में क्या-क्या

    इनोवेशन एंड साइंस हब के डिस्कवरी हाल में 10 से 15 इंटरैक्टिव विज्ञान प्रदर्शनी होंगी, जो खोज और अन्वेषण के माध्यम से विज्ञान के बारे में उत्साह पैदा करेंगे। इससे तार्किक सोच को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

    इसमें इनोवेशन रिसोर्स सेंटर भी होगा, जिसका उपयोग उन अभिनव विचारों, उत्पादों व उपकरणों को प्रदर्शित करने के लिए किया जाएगा, जिन्होंने हमारी दुनिया को बदल दिया है या हमारे जीवन जीने के तरीके पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।

    ऐसे नवाचारों एवं अविष्कारों के पीछे की कहानियों या प्रेरणाओं का भी उचित माध्यमों से उल्लेख किया जाएगा। आइडिया लैब में रचनात्मक और नवीन शौक व गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं होंगी।

    जिनमें मॉडल बनाना, बुनियादी विज्ञान प्रयोग, व्यावहारिक उपयोग के उपयोगी गैजेट का डिजाइन और निर्माण, सीखने की किट तथा अन्य सहायक सामग्री की व्यवस्था रहेगी। यहां जुगाड़ से भी सीखने की व्यवस्था होगी। एक क्षेत्र में डिजाइन स्टूडियो भी होगा।

    सिर्फ स्कूली बच्चों के लिए होगा रांची साइंस सेंटर का इनोवेशन हब

    रांची साइंस सेंटर में बने इनोवेशन हब हो शीघ्र खोलने की तैयारी है। इसके उद्घाटन के लिए विभागीय मंत्री का समय लिया जा रहा है। इसका लाभ केवल प्लस टू तक के विद्यार्थी ही ले सकेंगे। इसके लिए आंशिक मासिक शुल्क भी निर्धारित किया जाएगा।

    पॉलिटेक्निक में दुरुस्त की जाएंगी लैब

    राज्य के सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में लैब को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने लैब में उपकरणों की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत माइनिंग लैब, ईसीई लैब, इलेक्ट्रिक लैब, सीएसई लैब आदि के लिए उपकरण एवं सामग्री क्रय किए जाने हैं।

    यह भी पढ़ें- 

    Dhanbad News: धनबाद के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इन 18 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल डिब्बे

    Ranchi News: पूरी तरह से बदल जाएगा RIMS, एक जगह आएंगे सभी हॉस्टल; होंगे और भी कई बदलाव

    comedy show banner
    comedy show banner