Dhanbad News: धनबाद के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इन 18 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल डिब्बे
Dhanbad News रेल प्रशासन ने ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। कुछ चुनिंदा ट्रेनों में अब स्लीपर थर्ड एसी व इकोनामी कोच कम कर जनरल डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की गई है। गोमो व बोकारो होकर चलने वाली हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रांची-लोकमान्य तिलक एलटीटी एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों में यह बदलाव जल्द ही प्रभावी होगा।
जागरण संवाददाता, धनबाद। जिले में जनरल डिब्बे से यात्रा करने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत अन्य शहरों की ट्रेनों में धक्का-मुक्की से थोड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे ने स्लीपर, थर्ड एसी व इकोनामी कोच कम कर जनरल डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की है। गोमो व बोकारो होकर चलने वाली हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, रांची-लोकमान्य तिलक एलटीटी एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनों में मार्च के अंतिम सप्ताह व अप्रैल के पहले सप्ताह से बदलाव प्रभावी होगा।
इन ट्रेनों में एक थर्ड एसी व एक स्लीपर कोच होंगे कम
-
12817 हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस - 26 मार्च -
12818 आनंदविहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस - 27 मार्च -
12873 हटया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस - 27 मार्च -
12874 आनंदविहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस - 28 मार्च -
12812 हटिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस - 21 मार्च -
12811 लोकमान्य तिलक-हटिया एक्सप्रेस - 23 मार्च -
12835 हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस - 25 मार्च -
12836 बेंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस - 27 मार्च
इन ट्रेनों में कम होंगे दो-दो स्लीपर कोच
-
18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस - 26 मार्च -
18610 लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस - 28 मार्च -
22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस - 28 मार्च -
22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस - 30 मार्च
हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस से दो थर्ड एसी होंगे कम
-
18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस - 31 मार्च -
18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस - 3 अप्रैल
क्रिया योग एक्सप्रेस से कम होगा एक इकोनामी कोच
-
18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस - 29 मार्च -
18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस -30 मार्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।