Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: धनबाद के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इन 18 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल डिब्बे

    Dhanbad News रेल प्रशासन ने ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। कुछ चुनिंदा ट्रेनों में अब स्लीपर थर्ड एसी व इकोनामी कोच कम कर जनरल डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की गई है। गोमो व बोकारो होकर चलने वाली हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रांची-लोकमान्य तिलक एलटीटी एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों में यह बदलाव जल्द ही प्रभावी होगा।

    By Tapas Banerjee Edited By: Piyush Pandey Updated: Tue, 21 Jan 2025 01:16 PM (IST)
    Hero Image
    जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, धनबाद।  जिले में जनरल डिब्बे से यात्रा करने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत अन्य शहरों की ट्रेनों में धक्का-मुक्की से थोड़ी राहत मिलेगी।

    रेलवे ने स्लीपर, थर्ड एसी व इकोनामी कोच कम कर जनरल डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की है। गोमो व बोकारो होकर चलने वाली हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, रांची-लोकमान्य तिलक एलटीटी एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनों में मार्च के अंतिम सप्ताह व अप्रैल के पहले सप्ताह से बदलाव प्रभावी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों में एक थर्ड एसी व एक स्लीपर कोच होंगे कम

    • 12817 हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस - 26 मार्च 
    • 12818 आनंदविहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस - 27 मार्च 
    • 12873 हटया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस - 27 मार्च
    • 12874 आनंदविहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस - 28 मार्च
    • 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस - 21 मार्च
    • 12811 लोकमान्य तिलक-हटिया एक्सप्रेस - 23 मार्च
    • 12835 हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस - 25 मार्च 
    • 12836 बेंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस - 27 मार्च

    इन ट्रेनों में अभी स्लीपर के सात और थर्ड एसी के पांच कोच हैं। जनरल श्रेणी के दो कोच जुड़े हैं। मार्च में कोच संयोजन में बदलाव प्रभावी होते ही स्लीपर के छह तथा थर्ड एसी के चार कोच जुड़ेंगे। इनके बदले जनरल के दो अतिरिक्त जोड़े जाएंगे।

    इन ट्रेनों में कम होंगे दो-दो स्लीपर कोच

    • 18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस - 26 मार्च 
    • 18610 लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस - 28 मार्च 
    • 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस - 28 मार्च
    • 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस - 30 मार्च

    इन ट्रेनों में अभी स्लीपर श्रेणी के 10 कोच हैं। मार्च से स्लीपर श्रेणी के आठ कोच ही जुड़ेंगे। दो स्लीपर कोच कम कर दो जनरल कोच जोड़े जाएंगे। इससे जनरल श्रेणी के चार डिब्बे हो जाएंगे।

    हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस से दो थर्ड एसी होंगे कम

    • 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस - 31 मार्च 
    • 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस - 3 अप्रैल

    इस ट्रेन में थर्ड एसी के सात कोच जुड़े हैं। दो कोच कम किए जाएंगे जिससे ट्रेन थर्ड एसी के पांच कोच के साथ चलेगी। जनरल के मौजूदा दो कोच के साथ दो और जुड़ेंगे।

    इस ट्रेन के रैक से इस्लामपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस भी चलती है। इस कारण 20801 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस में एक अप्रैल तथा 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस में दो अप्रैल से नई व्यवस्था प्रभावी होगी।

    क्रिया योग एक्सप्रेस से कम होगा एक इकोनामी कोच 

    • 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस - 29 मार्च 
    • 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस -30 मार्च

    इस ट्रेन में अभी इकोनामी श्रेणी के तीन कोच जुड़े हैं। इसमें एक कोच कम किया जाएगा। जनरल का एक कोच जुड़ेगा। मौजूदा दो कोच के स्थान पर तीन जनरल कोच के साथ चलेगी।

    यह भी पढ़ें- 

    Dhanbad News: धनबाद वालों की बल्ले-बल्ले, मिलीं ये 3 स्पेशल ट्रेनें; बिहार को भी करेंगी कवर

    Train Cancelled: 28 से 31 जनवरी के बीच पुरुषोत्तम, दुरंतो और राजधानी सहित 6 ट्रेनें रद; यहां देखें LIST