Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति चुनाव: झारखंड के सांसद-विधायक बने कोविंद के प्रस्तावक

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 10:22 AM (IST)

    राष्ट्रपति चुनाव में दाखिल होने वाले प्रत्येक नामांकन पत्र में 105 विधायक और सांसद प्रस्तावक और अनुमोदक होते हैं।

    Hero Image
    राष्ट्रपति चुनाव: झारखंड के सांसद-विधायक बने कोविंद के प्रस्तावक

    राज्य ब्यूरो, रांची। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के प्रस्तावकों में झारखंड के 11 सांसद और 20 विधायक भी शामिल हैं। बतौर प्रस्तावक झारखंड के सांसदों और विधायकों ने नामांकन पत्र में अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं।

    भाजपा सांसदों में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, रवींद्र राय, रवींद्र पांडेय, सुनील कुमार सिंह, जयंत सिन्हा, रामटहल चौधरी, पीएन सिंह, सुदर्शन भगत, कडि़या मुंडा, वीडी राम और विद्युत वरण महतो ने हस्ताक्षर किए। वहीं विधायकों में राधाकृष्ण किशोर, अनंत ओझा, नागेंद्र महतो, गंगोत्री कुजूर, विमला प्रधान, मेनका सरदार, लक्ष्मण टुडू, केदार हाजरा, मनीष जायसवाल, ढुलू महतो, बिरंची नारायण, राज सिन्हा, जीतू चरण राम, आलोक चौरसिया, अशोक भगत, अमित मंडल, हरेकृष्ण सिंह, साधु चरण महतो व जयप्रकाश वर्मा ने हस्ताक्षर किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में दाखिल होने वाले प्रत्येक नामांकन पत्र में 105 विधायक और सांसद प्रस्तावक और अनुमोदक होते हैं। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद चार सेटों में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

    कोविंद के नामांकन में भाग लेंगे सीएम रघुवर दास

    मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को दिल्ली जाएंगे। वे शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नामांकन में भाग लेंगे। राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है।

    हेमंत विपक्ष की बैठक में होंगे शामिल 

    राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बुधवार को नई दिल्ली रवाना हो गए। अपने आवास पर बातचीत में उन्होंने कहा कि वे विपक्षी दलों के निर्णय के साथ हैं। गुरुवार को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक झामुमो अपनी रणनीति बनाएगा।

    उन्होंने बताया कि एनडीए प्रत्याशी का समर्थन करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे संपर्क किया था। बातचीत के दौरान उन्होंने अपने पक्ष से अवगत कराया। हालांकि हेमंत सोरेन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए। कुछ ऐसे पद हैं जो दलीय दायरे से ऊपर हैं।

    यह भी पढ़ेंः सीएम रघुवर दास संग दस हजार लोगों ने किया योग 

    यह भी पढ़ेंः चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन बंदी के विरोध में मरांडी की पदयात्रा