Jharkhand News: झारखंड में अब इन लड़कियों को भी मिलेगी साइकिल, होली से पहले हेमंत सरकार ने कर दिया बड़ा एलान
हेमंत सरकार ने एक और खुशखबरी दे दी है। झारखंड के सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों में पढ़ने वाली एससी एसटी और ओबीसी श्रेणी की छात्राओं को अब साइकिल और पोशाक मिलेगी। कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पाइपलाइन में है। राज्य में कई समस्याएं हैं जिनके समाधान के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों में पढ़नेवाली एसी, एसटी तथा ओबीसी श्रेणी की छात्राओं को भी साइकिल और पाेशाक मिलेगी।
कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने रविवार को संत जान्स स्कूल में आयोजित झारखंड अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर समन्वय समिति का राज्यस्तरीय अधिवेशन सह सम्मान समारोह में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह पाइपलाइन में है।
राज्य में अनेक समस्याएं हैं, जिनके समाधान के लिए सरकार दिन-रात लगी हुई है। इस सम्मेलन को विधायक रामचंद्र सिंह, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी, जिग्गा सुसारन होरो, सुदीप गुड़िया, भूषण बाड़ा आदि ने भी संबोधित किया।
विधायकों ने विश्वास दिलाया कि अल्पसंख्यक स्कूलों के प्रबंधन एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए वे समेकित प्रयास करेंगे।
टिकट के चक्कर में जमा-पूंजी गंवाने वालों की लंबी फेहरिश्त
- चुनाव भले ही बीत गया और नई सरकार भी बन गई, लेकिन जिनके मेहनत की गाढ़ी कमाई लहर गिनकर कमाने वालों में दबा ली, उनका दर्द ज्यादा दिन तक दबने वाला नहीं है।
- भाजपा में तो यह कुछ ज्यादा ही उबाल मार रहा है। बताते हैं कि लातेहार में एक को टिकट दिलाने के नाम पर एक महिला नेत्री ने लाखों दबा लिए। मुफ्त का माल उसने बेटे के व्यापार को बढ़ाने में लगा दिया।
- पहले ऊपर से नजदीकी का हवाला देकर पैसे लौटाने में टालमटोल करती रही, लेकिन गंवाने वाले का सब्र अब जवाब दे रहा है।
- अभीतक बातचीत दबे मुंह ही हो रही है, लेकिन जल्द ही आन-रिकार्ड सबकुछ आ जाएगा, इसकी संभावना प्रबल है।
- हालांकि ऐसे घाघ भरे पड़े हैं बड़े नेताओं के आसपास मंडराने वाले। इनका खुलासा वैसे नेताओं को भी परेशानी में डाल सकता है।
अब स्लीपर सेल पर तेज हुई चर्चा
पार्टी में स्लीपर सेल पहले आतंकियों के स्लीपर सेल की चर्चा होती थी। लेकिन जब से गुजरात में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के भीतर भाजपा के स्लीपर सेल की बात उठाई है, तबसे कुछ ज्यादा ही खलबली मची है ऐतिहासिक पार्टी में।
अब होड़ यह लगी है कि कौन ज्यादा से ज्यादा उनकी बातों के समर्थन में तर्क गढ़ता है। झारखंड में कांग्रेस के नए प्रभारी के राजू भी शायद इसी मौके की तलाश में थे।
उन्होंने भी यह गूढ़ रहस्य उजागर किया है कि झारखंड में भी कांग्रेस में जड़ जमाए स्लीपर सेल पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने हवाला दिया है कि राज्य में भ्रमण के दौरान जो फीडबैक मिल रहा है, वह चौकाने वाला है।
आश्चर्य की बात है कि एक धुर कांग्रेसी ने उनकी बात को सही बताते हुए कांग्रेस के प्रभारी रह चुके आरपीएन सिंह का ही नाम गिना दिया। आरपीएन ने इस पद पर रहते हुए ही पलटी मार दी थी।
यह भी पढ़ें-
कुर्मी समुदाय को आदिवासी घोषित करने का मामला, हेमंत सरकार ने बिहार और केंद्र से पूछ दिया अहम सवाल
झारखंड कांग्रेस में कौन है 'विभीषण'? BJP को इन नेताओं से मिल रही मदद; बड़े नेता ने बताई अंदर की बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।