Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड विधानसभा में फोन पर बात कर रहे थे मंत्री, स्पीकर के पास पहुंची बात तो ले लिया एक्शन

    झारखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है। शनिवार को विधानसभा में पहली पाली में प्रश्नकाल के दौरान मंत्री हफीजुल हसन मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने अपने सवाल के दौरान उनके फोन पर बात करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे डिस्टर्बेंस हो रहा है। इसपर स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो के आदेश पर मार्शल ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 22 Mar 2025 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    झारखंड विधानसभा स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Assembly: विधानसभा में शनिवार को पहली पाली में प्रश्नकाल के दौरान मंत्री हफीजुल हसन मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे।

    कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने अपने सवाल के दौरान उनके फोन पर बात करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे डिस्टर्बेंस हो रहा है।

    विधायक जयराम महतो ने कहा कि उनका मोबाइल सीज करना चाहिए। इसपर स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि शुक्रवार को भी इस तरह की बात आई थी। इसलिए मंत्री को मोबाइल जमा कर देना चाहिए। स्पीकर के आदेश पर मार्शल ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदन में उठा पलामू में पुलिसिया जुल्म का मामला

    वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रश्नकाल के दौरान सूचना के माध्यम से पलामू के एक परिवार पर पुलिस द्वारा किए गए जुल्म के आरोप का मामला उठाया।

    उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार उनसे मिलने पहुंचा था। उनके अनुसार, परिवार के सदस्य महफूज को पुलिस एक मार्च को उठा कर ले गई थी। उसे हिरासत में रखते हुए पांच दिनों तक पिटाई की गई, जिसके बाद छह मार्च को जेल भेज दिया गया।

    वहां जब उसकी हालात बिगड़ी तो उसे आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया। उन्होंने उसका बेहतर इलाज कराने तथा दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

    इस पर प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने भी एक दिन पूर्व मामले को उठाया था। आसन के आदेश का अनुपालन करते हुए डीजीपी को पत्र लिखा जा चुका है।

    48 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट डीजीपी को मिल जाएगी, जिसके आधार पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।

    जुडको के कारण राजधानी की सड़कें चलने लायक नहीं : सीपी

    विधानसभा में भाजपा विधायक सीपी सिंह ने आरोप लगाया कि राजधानी रांची की सड़कें जुडको के कारण बर्बाद हो गई हैं। पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लगाए जाने के बाद सड़कें पूर्व की तरह नहीं बन पाती।

    विधायक ने कहा कि चाहे पीसीसी सड़कें हो या कालीकरण सड़कें, पाइप बिछाने के बाद उसकी ऐसी मरम्मती की जाती है, जैसे एक ही सड़क पर भारत और पाकिस्तान हों। उन्होंने इसके लिए जुडको की अपंगता को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राजधानी की सड़कें चलने लायक नहीं रह गई हैं।

    जवाब में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि विधायक जुडको को सिर्फ उन पर नहीं थोपें। सीपी सिंह भी नगर विकास मंत्री रहे हैं तथा जुडको उनका भी रहा है। हालांकि उन्होंने मामले को दिखवाने का आश्वासन भी दिया।

    इससे पहले सीपी ने यह भी कहा कि जुडको ने पाइप तो बिछा दिया। हाइड्रो टेस्टिंग भी हो गई, लेकिन पानी कब आएगा पता नहीं।

    मंत्री ने कहा कि कई कारणों से योजनाएं लंबित होती हैं। कभी वन विभाग का तो कभी एनएचएआई का एनओसी नहीं मिलता। उन्होंने हरमू में बन रहे जलमिनार पर स्थानीय लोगों की आपत्ति का भी उदाहरण दिया। 

    यह भी पढ़ें-

    झारखंड विधानसभा में भिड़े हेमंत सरकार के 2 मंत्री, इरफान अंसारी बोले- ये हर बात पर फुदक पड़ते हैं

    'हेमंत मेरे राम; मैं उनका हनुमान', सदन में छलका इरफान अंसारी का दर्द; बोले- कल्पना भाभी नहीं होती तो...