Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हेमंत मेरे राम; मैं उनका हनुमान', सदन में छलका इरफान अंसारी का दर्द; बोले- कल्पना भाभी नहीं होती तो...

    विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन राम और वे उनके हनुमान हैं। भाजपा के लोगों ने राम को हनुमान से जुदा करने का प्रयास किया। उनपर घिनौने आरोप लगे। विपक्ष ने उनपर सरकार गिराने का आरोप लगाया। डॉ. इरफान ने कहा कि अगर कल्पना भाभी नहीं होंगी तो वे सदन में नहीं होते।

    By Dilip Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 20 Mar 2025 09:08 PM (IST)
    Hero Image
    विधानसभा में सवालों का जवाब देते मंत्री इरफान अंसारी। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का दर्द भी छलका।

    सरकार के उत्तर के वक्त डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन राम और वे उनके हनुमान हैं। भाजपा के लोगों ने राम को हनुमान से जुदा करने का प्रयास किया। उनपर घिनौने आरोप लगे। उनपर सरकार गिराने के आरोप लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. इरफान ने कहा कि वे सदन में हैं तो सिर्फ कल्पना भाभी की बदौलत। वे नहीं होती तो वे सदन में नहीं होते। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वेणु गोपाल के अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी उनपर विश्वास जताया और वे इस विश्वास को कायम रखेंगे।

    विधायक नवीन जायसवाल के फर्जी डॉक्टर वाली टिप्पणी पर डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि नवीन जायसवाल नहीं जानते, इसलिए नीट का हवाला देते हैं। उन्हें नहीं पता है कि नीट की परीक्षा 2013 में शुरू हुई।

    इरफान ने कहा कि उनकी डिग्री प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज से है। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शैक्षणिक प्रमाणपत्र की मांग करते हैं।

    सरकार के उत्तर के वक्त सामने बैठे विधायक सरयू राय पर भी डॉ. इरफान अंसारी ने चुटकी ली और कहा कि सरयू बाबू नहीं होते तो हेमंत सोरेन सदन में नहीं होते। हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने में सरयू राय की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, जिन्होंने रघुवर दास का रास्ता रोका। इसपर सरयू राय भी सदन में मुस्कुराने लगे।

    स्वास्थ्य मंत्री पर विरासत का बोझ, घोषणाएं धरातल पर उतरे तब बात बने - सरयू राय

    स्वास्थ्य विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान विधायक सरयू राय ने कहा कि नए स्वास्थ्य मंत्री पर विरासत का बोझ है। स्वास्थ्य मंत्री ने जितनी घोषणाएं की है, उतना अगर धरातल पर उतरे तो स्वास्थ्य विभाग का कायाकल्प हो जाए।

    पूर्व में अस्पतालों में कम गुणवत्ता वाली दवाओं की आपूर्ति की गई है। सीएजी की रिपोर्ट कहती है कि कम क्षमता वाली दवाओं की आपूर्ति हुई है। जो गोदाम में एक्सपायरी, प्रतिबंधित दवाएं थीं, उनकी ही आपूर्ति हुई है।

    जब उन्होंने सवाल उठाया तो उनपर ही कागजात चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई। सूचना के अधिकार के तहत सूचना नहीं दी जा रही है। मुख्यमंत्री अगर जवाब दे देंगे तो वे समझेंगे कि विरासत का बोझ समाप्त हो गया।

    बांग्लादेशी घुसपैठ से लेकर गरीबों को अनाज नहीं मिलने का मुद्दा भी उठा

    स्वास्थ्य विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ से लेकर गरीबों को अनाज नहीं मिलने का भी मुद्दा उठा। जमुआ से भाजपा की विधायक मंजू कुमारी ने राज्य में डॉक्टरों की कमी का मामला तो उठाया ही, यह भी कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की समस्या बड़ी हो चुकी है।

    बांग्लादेशी घुसपैठिये राज्य में आदिवासी लड़कियों से शादी कर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इसपर रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने कहा कि वर्ष 2017-18 तक भाजपा का शासन रहा। बांग्लादेशी कहां से आए, यह भाजपा बताए।

    विधायक मंजू कुमारी तथ्यों के आधार पर बात करें और सबूत प्रस्तुत करें। इसी मामले में विधायक जिगा सुसारण होरो ने कहा कि आदिवासी लड़कियां इतनी सस्ती नहीं कि कोई उन्हें अपनी पत्नी बना ले। बांग्लादेशी का नाम लेकर उनके आदिवासी समाज को बदनाम न करें।

    राज्य में बेहतर स्वास्थ्य की परिकल्पना तब, जब मंत्री भी सरकारी अस्पतालों में कराएं इलाज

    डुमरी के विधायक जयराम महतो ने स्वास्थ्य विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान कहा कि इस विभाग के बजट की सार्थकता तब होगी जब माननीय भी रिम्स में इलाज कराएंगे। राज्य में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और सांसद महुआ माजी के आर्किड अस्पताल में इलाज कराने का मामला भी विपक्ष के विधायकों ने सदन में उठाया।

    भाजपा से धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा के दौरान केवल इतना ही कहा कि राज्य में सरकारी अस्पतालों की क्या स्थिति है, यह वित्त मंत्री और सांसद के आर्किड अस्पताल में हो रहे इलाज से ही समझा जा सकता है।

    इस चर्चा में बरही से भाजपा के विधायक मनोज कुमार यादव, विधायक उदय शंकर सिंह, कांके के विधायक सुरेश बैठा, रांची के विधायक सीपी सिंह, देवघर से राजद के विधायक सुरेश पासवान, माले के विधायक अरूप चटर्जी, चतरा के विधायक जनार्दन पासवान, मांडू विधायक निर्मल महतो, बोरियो के विधायक धनंजय सोरेन, पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव आदि भी शामिल हुए और अपनी बातें रखीं।

    यह भी पढ़ें- 

    खुशखबरी! झारखंड के सरकारी अस्पताल में 10 रुपये में 10 जांच; RIMS में रोबोट से होगी सर्जरी

    मंईयां सम्मान योजना पर MLA नीरा यादव ने हेमंत सरकार को दिया ये आइडिया, दूर हो जाएगी बड़ी दिक्कत!