Jharkhand Salary Increment: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कैसे बढ़ेगी? इस साल से बदल गया इंक्रीमेंट का नियम
झारखंड सरकार ने सभी कर्मचारियों के लिए हिंदी लिखने-पढ़ने की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया है। यह परीक्षा उत्तीर्ण किए बिना किसी कर्मी को वार्षिक वेतनवृद्धि नहीं दी जाएगी। अनियमितता पाए जाने पर जिम्मेदार पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। लेखा पदाधिकारी पर भी गाज गिर सकती है। गलत तरीके से वेतन वृद्धि कराने वाले कार्यालय प्रधान से वसूली की जाएगी।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार ने चतुर्थवर्गीय कर्मियों के अलावा, सभी कर्मियों के वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए हिंदी लिखने-पढ़ने की परीक्षा उत्तीर्ण करने को अनिवार्य किया है। यह हिंदी टिप्पण प्रारुपण परीक्षा राजस्व पर्षद द्वारा ली जाती है। यह परीक्षा उत्तीर्ण हुए बिना किसी कर्मी को वार्षिक वेतनवृद्धि की स्वीकृति नहीं दी जा सकती।
वित्त विभाग ने सभी विभागीय सचिवों, प्रमंडलीय आयुक्तों और उपायुक्तों को पत्र भेजकर कहा है कि इस परीक्षा के उत्तीर्ण हुए बिना किसी कर्मी को वार्षिक वेतनवृद्धि की स्वीकृति दी जाती है तो उसे अनियमितता मानते हुए जिम्मेदार पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करें।
लेखा पदाधिकारी पर गिरेगी गाज!
- वित्त विभाग ने यह भी कहा है कि इस प्रकार की अनियमितता सामने आने पर इसके लिए संबंधित कार्यालय प्रधान और वेतन निर्धारण को सत्यापित करने वाले लेखा पदाधिकारी दोषी माने जाएंगे।
- साथ ही अनियमित रूप से नियम के विरुद्ध वेतन वृद्धि से जितनी अधिक राशि का भुगतान होता है, उसकी वसूली स्वीकृति देनेवाले संबंधित कार्यालय प्रधान से की जाएगी।
- वहीं, गलत रूप से वेतन वृद्धि तथा वेतन निर्धारण को सत्यापित करने वाले लेखा पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
वित्त विभाग ने और क्या कहा?
वित्त विभाग के अनुसार, यदि किसी मामले में वेतनवृद्धि स्वीकृत कर ली गई है और सेवानिवृति/सेवाकाल में मृत्यु के बाद यह पता चलता है कि दी गई वेतनवृद्धियां अनियमित थी, तो ऐसी स्थिति में पेंशन की गणना के लिए भूल सुधार करते हुए वेतन का पुनर्निर्धारण किया जाए।
साथ ही उसके आधार पर पेंशन एवं अन्य लाभ की गणना की जाए। साथ ही सभी कार्यालय प्रधान अपने अधीनस्थ कर्मियों की सर्विस बुक की जांच कर उसमें यह प्रमाण पत्र अंकित करेंगे कि उसकी जांच की गई है। यह भी अंकित करना होगा कि स्वीकृत वेतन वृद्धि एवं निर्धारित वेतन नियमों एवं सरकारी आदेशों के अनुसार है।
जेएससीपीएस में पदाधिकारियों के कई पदों पर होगी नियुक्ति
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन कार्यरत झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था (जेएससीपीएस) तथा राज्य दत्तक ग्रहण संरक्षण अभिकरण में विभिन्न पदों पर अनुबंध पर नियुक्ति होगी। इसके तहत जेएससीपीएस में कार्यक्रम पदाधिकारी के तीन, लेखा पदाधिकारी, लेखापाल तथा लेखा सहायक के एक-एक पदों पर नियुक्ति होगी।
इसी तरह, राज्य दत्तक ग्रहण संरक्षण अभिकरण में कार्यक्रम प्रबंधक तथा कार्यक्रम सहायक के एक-एक पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें कार्यक्रम पदाधिकारी के एक पद एसटी, एक एससी तथा एक बीसी वन के लिए आरक्षित हैं, जबकि सभी पद अनारक्षित हैं।
नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन राज्य सरकार के रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से होंगे। ऑनलाइन आवेदन पांच फरवरी से शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित है।
ये भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना के साथ हो गया खेला, खुलासे से हिली हेमंत सरकार, अधिकारियों में हड़कंप
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: अब शिक्षकों को 'J-Guruji App' देगा ट्रेनिंग, पूरे झारखंड में 1 फरवरी से लागू होगी व्यवस्था
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।