Jharkhand News: अब शिक्षकों को 'J-Guruji App' देगा ट्रेनिंग, पूरे झारखंड में 1 फरवरी से लागू होगी व्यवस्था
झारखंड में सभी शिक्षकों के लिए 50 घंटे का अनिवार्य प्रशिक्षण लागू हो गया है। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इसका निर्देश दिया है। मुख्य सचिव अलका तिवारी के निर्देश पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्रशिक्षण का माड्यूल तैयार किया है। विभाग द्वारा प्रशिक्षण का कैलेंडर भी तैयार कर दिया गया है। जे गुरुजी ऐप (J Guruji App) के माध्यम से यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में सभी शिक्षकों के लिए 50 घंटे का अनिवार्य प्रशिक्षण लागू हो गया है। मुख्य सचिव अलका तिवारी के निर्देश पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्रशिक्षण का माड्यूल तैयार किया है।
विभाग द्वारा प्रशिक्षण का कैलेंडर भी तैयार किया गया है। विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेजकर प्रशिक्षण माड्यूल तथा कैलेंडर के अनुसार, शिक्षकों का प्रशिक्षण सुनिश्चित करने को कहा है।
जे गुरुजी ऐप के माध्यम दिया जाएगा प्रशिक्षण
इस माड्यूल के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण एक फरवरी से संताल परगना प्रमंडल के जिलों से शुरू होगा। 50 घंटे के अनिवार्य प्रशिक्षण में 24 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण जे गुरुजी ऐप के माध्यम से होगा।
विभाग ने इसका वीडियो डेमोस्ट्रेशन भी जारी किया है ताकि शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण में किसी प्रकार की समस्या न हो। ऑनलाइन प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद छह घंटे का प्रशिक्षण संबंधित जिले के डायट में होगा।
इसके बाद 20 घंटे का प्रशिक्षण जेसीईआरटी में होगा। डायट में गैर आवासीय तथा जेसीईआरटी में आवासीय प्रशिक्षण होगा।
प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों का आवश्यकता आधारित मूल्यांकन भी होगा ताकि आवश्यकता पड़ने पर शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा सके। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शिक्षकों को प्रमाणपत्र भी जे गुरुजी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन मिलेगा।
गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों के लिए भी अनिवार्य
50 घंटे का प्रशिक्षण प्राथमिक, माध्यमिक तथा प्लस टू सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं, यह गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों पर भी लागू होगा।
इनमें सभी अल्पसंख्यक स्कूल भी सम्मिलित हैं। बता दें कि राज्य सरकार इन स्कूलों के शिक्षकों का वेतन अनुदान के रूप में देती है।
पीजीटी शिक्षक नियुक्ति के लिए 23 अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित नियुक्ति परीक्षा के तहत वाणिज्य और हिन्दी विषय में अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन करते हुए परिणाम जारी किया है।
वाणिज्य विषय में सीधी भर्ती के तहत नौ तथा सीमित भर्ती के तहत तीन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसी तरह, हिन्दी विषय में सीधी भर्ती के तहत आठ तथा सीमित भर्ती के तहत तीन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आयोग के अनुसार, इन विषयों में शेष रिक्त पदों के विरुद्ध शीघ्र परिणाम जारी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।